गोरखपुरः नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई को कहीं-कहीं छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया. जिसके बाद देर रात तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम और मत पेटियों को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. वहीं नगर पंचायतों के बूथों से लाई गई मत पेटियों को संबंधित तहसीलों में बने स्ट्रांग रूम में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) एवं एआरओ की उपस्थिति में जमा किया गया.
चुनाव कराने के बाद देर शाम से ही ईवीएम और मत पेटियों को जमा करने के लिए विश्वविद्यालय और तहसील में मतदान कर्मी पहुंच गए थे. ईवीएम मशीन और मत पेटियों को जमा करने के बाद मतदान कर्मियों के चेहरे क सुकून का भाव नजर आया. अधिकतर जगहों पर गुरुवार की शाम 6:00 बजे तक मतदान संपन्न हो गया था. कुछ बूथों पर शाम 7:00 बजे तक वोट पड़ा.
गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में वार्ड संख्या 1 से लेकर 20 तक के ईवीएम जमा कराया गया. वार्ड संख्या 21 से लेकर 60 तक की ईवीएम मशीन को वाणिज्य संकाय में तो वहीं 61 से लेकर 80 तक के बूथों के ईवीएम को इंजीनियरिंग संकाय में जमा कराया गया है. ईवीएम के साथ आरे पीठासीन अधिकारियों से लेखा पत्र भी जमा कराए गए हैं. ईवीएम और मत पेटिका लेकर आने वाले अधिकारियों ने पहले लेखा प्रपत्र को दुरुस्त किया. फिर लाइन लगाकर उसे जमा किया.
Also Read: सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में 35 प्रतिशत वोटरों ने किया मत का प्रयोग, EVM में कैद हुआ उम्मीदवारों का भाग्य
-
पिपराइच नगर पंचायत के मत पेटिकाओं को सदर तहसील के स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया.
-
गोला बाजार उरुवा बाजार और बड़हलगंज नगर पंचायतों की मत पेटिकाओं को गोला तहसील में जमा कराया गया.
-
बांसगांव नगर पंचायत की मत पेटिकाओं को बांसगांव तहसील में जमा कराया गया.
-
कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल की मत पेटिकाओं को खजनी तहसील में जमा कराया गया.
-
पीपीगंज एवं चौमुखा नगर पंचायतों में प्रयोग की गई मत पेटिकाओं को कैंपियरगंज तहसील में जमा कराया गया.
-
सहजनवा एवं घाघसरा बाजार नगर पंचायत की मत पेटिकाओं को सहजनवा तहसील में जमा कर गया.
-
मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के मत पेटिकाओं को चौरीचौरा तहसील में जमा करा गया.
-
स्ट्रांग रूम में मत पेटिका और ईवीएम जमा करने के बाद प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उसे सील कर दिया गया. नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर