Kanpur: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अब रूठे लोगों को मनाने में जुट गई है. पार्टी को छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो रहे कार्यकर्ताओं के ट्रेंड को रोकने के लिए सपा ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं. हालांकि पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि वही लोग छोड़कर अन्य दलों में शामिल हुए हैं, जिनको पहले से ही जाना था. उनकी मंशा पार्टी को पहले से ही पता थी. बता दें कि सपा नेता और पूर्व मंत्री अरुण कोरी की बगावत के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया. उनके साथ शिवा ठाकुर भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
निकाय चुनाव के सियासी समर के बीच समाजवादी पार्टी से मंत्री और पूर्व जिलाध्यक्ष का भाजपा का दामन थाम लेने के बाद अब सपा छात्र सभा के निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह भाजपा में शामिल हुए हैं. कई अन्य नेता भी पार्टी का साथ छोड़ कर दूसरे दलों में चले गए. खास बात है पार्टी का कहना है कि उन्हें इन नेताओं के बारे में पहले से जानकारी थी.
एक कैंट से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे और दूसरे संगठन में बड़ा पद चाह रहे थे. वे दूसरे दलों के संपर्क में भी थे. उनके संपर्कों के बारे में जानकारी संगठन को थी. यह नेता मौके का इंतजार कर पार्टी छोड़ने की तैयारी में थे. वहीं सपा के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद का कहना है कि चुनाव के समय इस तरह की गतिविधियां चलती रहती हैं. कई नेता पहले से लगे थे, वह तो पार्टी में थे ही नहीं बस उनकी घोषणा अब हुई है.
Also Read: Viral Video: सांड की सवारी का वीडियो देखकर आपकी छूट जाएगी हंसी, लोग बोले- बगैर पेट्रोल के वाहन की सैर, देखें
इस बीच प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन असफाक सैफी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने मुसलमानों को डरा-धमकाकर उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा, जबकि भाजपा के शासन में मुस्लिम सुरक्षित ही नहीं बल्कि उनकी शिक्षा और दीक्षा पर भी सरकार का पूरा ध्यान है.
नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए सैफी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि मुस्लिमों के हाथ में कुरान तो दूसरे में कंप्यूटर हो. उन्होंने भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने का संकल्प भी कराया. सम्मेलन में उन्होंने कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस शासन में माफिया, अपराधी और गुंडे या तो प्रदेश छोड़ गए हैं या फिर बहुत दूर चले गए हैं. भाजपा की नीतियों से मुसलमानों के चेहरों पर खुशी है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर