21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: वाराणसी में आज डाले जाएंगे वोट, भाजपा और सपा पर टिकी सबकी निगाहें

यूपी निकाय चुनाव: आज पूरे 37 जिलों में पहले चरण का मतदान है. इस बार 2023 में दो चरणों में मतदान होना है. वाराणसी में मेयर पद के लिए भाजपा की ओर से अशोक तिवारी. सपा की ओर से ओमप्रकाश सिंह हैं.

यूपी निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की पूरी तैयारी हो चुकी है. आज यानी 4 मई को यूपी में पूरे 37 जिलों में पहले चरण का मतदान है. इस बार 2023 में दो चरणों में मतदान होना है. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को है. जबकि दोनों चरणों की मतगणना 13 मई को होगी. वाराणसी में मेयर पद के लिए भाजपा की ओर से अशोक तिवारी और सपा की ओर से ओमप्रकाश सिंह और कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता और बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके अनिल श्रीवास्तव हैं. जबकि बसपा ने सुभाष चंद्र मांझी उतारा है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने शारदा टंडन को मैदान में उतारा है. काशी में 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. हालांकि सबकी नजर भाजपा और सपा पर है.

वाराणसी में 100 वार्डों पर 600 से ज्यादा प्रत्याशी खड़े

वाराणसी के 100 वार्डों में पार्षद पद के लिए करीब 600 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जनता किसे अपना बहुमूल्य मत देती है.

वाराणसी में साल 2017 में मेयर

वाराणसी में साल 2017 में बीजेपी मेयर प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने 1,92,188 मतों से जीत दर्ज की. यहां मृदुला और कांग्रेस की प्रत्याशी शालिनी यादव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. शालिनी को 113345 वोट मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी साधना गुप्ता को 99272 वोट मिले थे. वहीं दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी सुधा चौरसिया को 28,959 वोट मिले थे.

Also Read: वाराणसी: साड़ी फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग

यूपी के प्रयागराज, शामली, कौशांबी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में वोटिंग होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें