Kanpur News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. यहां 7 चरणों मे मतदान होना है. वहीं, कानपुर जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. सभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. तीसरे चरण का नामांकन चल रहा है. नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, भाजपा के बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, समाजवादी पार्टी के आर्यनगर से अमिताभ बाजपेयी ,सीसामऊ से इरफान सोलंकी, कांग्रेस के आर्यनगर सीट से प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
यूपी चुनाव में तीसरे चरण की सीटों के लिए कानपुर व आसपास जिलों में प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. पहले दिन बिठूर से सपा प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर चुके हैं. वहीं, गणतंत्र दिवस के अवकाश के बाद अगले दिन महाराजपुर विधानसभा सीट से औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने नामांकन दाखिल किया है. उनके अलावा गोविंद नगर, आर्य नगर, घाटमपुर और कल्याणपुर विधानसभा सीट से भी भाजपा और सपा के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है.
Also Read: Kanpur Dehat Assembly Chunav: कानपुर देहात की भोगनीपुर की सड़कें बदहाल, BJP ने काटा विनोद कटियार का टिकट
कल्याणपुर सीट से सपा प्रत्याशी सतीश निगम और घाटमपुर सीट से सपा प्रत्याशी भगवती सागर ने भी पर्चा दाखिल किया है. कल्याणपुर सीट पर 2012 में सतीश निगम ने पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार को हराकर चुनाव जीता था, जबकि 2017 में वहां उनकी बेटी भाजपा प्रत्याशी नीलिमा कटियार से चुनाव हार गए थे.
Also Read: UP Election 2022: कानपुर कैंट के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने बताई इस बार की चुनावी रणनीति
बिल्हौर से विधायक रहे भगवती सागर ने भाजपा छोड़कर इस बार सपा का दामन थामा है और घाटमपुर सीट से मैदान में उतरे हैं. वहीं आर्यनगर सीट से भाजपा के सुरेश अवस्थी ने नामांकन किया है. इससे पहले सुरेश अवस्थी ने सीसामऊ सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और वे सपा के इरफान सोलंकी से हार गए थे.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर