Jaunpur Election Results 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने शुरू हो गए है. जौनपुर विधानसभा के 9 सीटो का ब्यौरा आने लगा है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और सभी सीटो की काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद पता चलेगा इस बार के चुनाव में किस पार्टी का दबदबा रहेगा.
केराकत विधानसभा
केराकत (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के दिनेश चौधरी विधायक हैं।
बीजेपी ने दिनेश चौधरी
सपा तूफानी सरोज,
बसपा डॉक्टर लाल बहादुर
कांग्रेस राजेश गौतम को प्रत्याशी बनाया है.
शाहगंज विधानसभा
शाहगंज से सपा के शैलेंद्र यादल ललई विधायक हैं।
बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने रमेश सिंह,
सपा ने शैलेंद्र यादव ललई,
बसपा ने इंद्रदेव यादव,
कांग्रेस ने परवेज आलम को प्रत्याशी बनाया है.
जौनपुर विधानसभा
जौनपुर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के गिरीश चंद्र यादव विधायक हैं।
इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने गिरिश चंद्र यादव।
सपा ने अरशद खान।
बसपा ने सलीम।
कांग्रेस ने नदीम जावेद को प्रत्याशी बनाया है.
मल्हनी विधानसभा
मल्हनी विधानसभा सीट से 2017 में सपा के पारसनाथ यादव ने जीत हासिल की थी।
इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से डॉक्टर केपी सिंह
सपा ने लकी यादव,
बसपा ने शैलेंद्र यादव,
कांग्रेस ने पुष्पा शुक्ला
जनता दल यूनाइटेड ने धनंजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
मुंगरा बादशाह पुर विधानसभा
मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट से 2017 में बसपा की सुषमा पटेल विधायक बनीं.
बीजेपी ने अजय शंकर दुबे,
सपा ने पंकज पटेल,
बसपा ने दिनेश शुक्ला
कांग्रेस ने डॉक्टर प्रमोद सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
मछली शहर विधानसभा
मछली शहर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से सपा के जगदीश सोनकर विधायक हैं।
इस बार के चुनाव में बीजेपी ने मिही लाल गौतम,
सपा ने डॉक्टर रागिनी सोनकर,
बसपा ने विजय पासी
कांग्रेस ने माला देवी सोनकर को प्रत्याशी बनाया है.
मड़ियाहूं विधानसभा
मड़ियाहूं विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी विधायक हैं।
बीजेपी ने आरके पटेल,
सपा ने सुषमा पटेल,
बसपा ने आनंद दुबे
कांग्रेस ने मीरा रामचंद्र पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.
जफराबाद विधानसभा
जफराबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के हरेंद्र प्रसाद सिंह विधायक हैं।
बीजेपी ने डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिह
सुभासपा ने जगदीश राय,
बसपा ने डॉक्टर संतोष मिश्रा
कांग्रेस ने लक्ष्मी नागर को प्रत्याशी बनाया है ।
बदलापुर विधानसभा से बीजेपी के रमेश चंद्र विधायक