Kanpur: कानपुर में निकाय चुनाव में होने वाली 13 मई को मतगणना के दोपहर 1 बजे से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. नौबस्ता गल्ला मंडी में 160 टेबल मतगणना के लिए लगाई जाएगी. जहां महापौर और पार्षदों के वोटों की गिनती होंगी. गल्ला मंडी के चार चबूतरे निर्धारित किए गए हैं. हर चबूतरों को दो भांगों में बांटा गया है. मतगणना स्थल परतैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम विशाख जी, सीडीओ सुधीर कुमार, एसडीएम सदर अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी अतुल कुमार और एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार पहुंचे.
निकाय चुनाव को लेकर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. दोपहर के 1 बजे से रुझान आना भी शुरू हो जायेंगे. मतगणना के लिए जो चबूतरे निर्धारित किए गए हैं, उनमें दाएं ओर पार्षद और बाएं ओर महापौर के लिए मतगणना होगी. महापौर के लिए 80 और पार्षद के लिए 80 टेबल लगाई जाएंगी.वहीं महापौर का परिणाम रात सात बजे तक आने की उम्मीद जताई जा रही है.इसके साथ ही ईवीएम अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखवाई जाएगी.
मतगणना शुरू होने पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. महापौर प्रत्याशी के पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबिल पर कराई जाएगी.बाकी पार्षदों के पोस्टल बैलेट की गिनती उनके मतगणना काउंटर पर होगी. हर आरओ के लिए तीन या उससे अधिक टेबिल लगाई जाएंगी.
Also Read: श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह केस: हाई कोर्ट का नए सिरे से सुनवाई का आदेश, मथुरा जिला जज के सामने दी जाएंगी दलीलें
मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा कि सभी स्ट्रांग रूम का काम तेजी से पूरा कराएं. मंडी परिषद के प्रवेश व पूरे प्रागंण में बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगाएं ताकि स्पष्ट रूप से अंकित हो कि किस वार्ड की पोलिंग पार्टी कहां से रवाना होगी.वहीं सीडीओ के मुताबिक नौबस्ता मंडी स्थल में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी ताकि कोई अप्रिय बात न हो.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर