22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी नगर निकाय चुनाव: बरेली में मॉक पोल से शुरू हुआ मतदान, जनता 6 बजे तक EVM में लॉक कर देगी मेयर का भाग्य

बरेली शहर का प्रथम नागरिक (मेयर) बनने के लिए भाजपा से निवर्तमान मेयर उमेश गौतम , निर्दलीय पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर, बसपा से यूसुफ खान, कांग्रेस से डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी, एआआईएमआईएम से मोहम्मद सरताज और आम आदमी पार्टी से भूपेंद्र कुमार मौर्य सहित 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.

लखनऊ. देश का 50 वां सबसे बड़ा शहर बरेली आज अपना मेयर चुन रहा है. बरेली नगर निगम में मेयर और 80 पार्षदों के चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. मतदान शुरू होने से करीब एक घंटे पहले मॉक पोल का आयोजन किया गया. मॉक पोल प्रत्याशियों के मतदान एजेंट्स की मौजूदगी में किया गया. इसमें 50 मत डालकर सुनिश्चित किया गया कि सब कुछ ठीक है. मॉक पोल की रिपोर्ट प्रेक्षक और कंट्रोल रूम को भेजी गयी. बरेली नगर निगम में एक मेयर तथा 80 वार्ड पार्षद का चुनाव करने के लिए 8 लाख 47 हजार 763 मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है.

निवर्तमान और पूर्व मेयर के बीच है सीधा मुकाबला

मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशी तथा पार्षद पद के 521 प्रत्याशी हैं. समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर ऐन वक्त पर अपना पर्चा वापस लिया था. इसके साथ ही सपा ने मेयर पद के लिए डॉ.आईएस तोमर को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी. 32 साल पुराने इस नगर निगम पर भाजपा का दबदबा रहा है. मेयर सीट पर 13 दावेदार हैं मगर, यहां से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर उमेश गौतम और दो बार के मेयर रहे डॉ.आईएस तोमर के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. डॉ तोमर सपा के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. बरेली मेयर सीट पर यहां बसपा का अभी तक खाता नहीं खुला है. समाजवादी पार्टी दो बार तथा कांग्रेस एक बार मेयर का चुनाव जीत चुकी है

निर्णायक भूमिका निभाएंगे दो लाख युवा

राजनीतिक दलों के जातीय आंकड़े बताते हैं कि बरेली नगर निगम में जनरल वोटर की संख्या तीन लाख है. लगभग इतने ही वोटर दलित और पिछड़े वर्ग के हैं. मुस्लिम मतदाता की संख्या भी दो लाख के करीब बतायी जाती है. हालांकि यह कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं नहीं. इस बार करीब दो लाख युवा मतदाता अपनी निर्णायक भूमिका निभायेगा.

एक नजर : बरेली नगर निगम चुनाव

वार्ड संख्या 80

मतदान केंद्र 162

मतदान स्थल 640

पुरूष मतदाता 455954

महिला मतदाता 391809

कुल मतदाता 847763

मतदान कार्मिक 5433

कब किसके हाथ रही नगर निगम की कमान

-उमेश गौतम

-डॉ आईएएस तोमर

-सुप्रिया ऐरन

-डॉ आईएएस तोमर

-सुभाष पटेल

-राजकुमार अग्रवाल

मेयर की दौड़ में हैं यह प्रत्याशी

नगर निगम की मेयर सीट के लिए भाजपा से उमेश गौतम, सपा समर्थित डॉ.आईएस तोमर,कांग्रेस से डॉक्टर कुलभूषण त्रिपाठी,बसपा से युसूफ खान,ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मोहम्मद सरताज, आम आदमी पार्टी से भूपेंद्र कुमार मौर्य, निर्दलीय नरेश कुमार, राकेश बाबू कश्यप, बनवारी लाल मौर्य, शाकिर अली अल्वी,अली रईस मियां, और मान सिंह मैदान में हैं.

उमेश गौतम को 139127  तो डॉ आई एस तोमर को मिले थे 126343 वोट

महापौर के चुनाव में बरेली की सीट 2017 में अनारक्षित थी. यहां कुल 761909 वोटरों में से 341611 ने अपने मत का प्रयोग किया था. 32 वोट खारिज हो गये थे. 1653 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया था. मतदान का प्रतिशत 44.84 फीसदी रहा था. भारतीय जनता पार्टी के उमेश गौतम को 139127 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के इकबाल सिंह तोमर उर्फ़ डॉ आई एस तोमर थे. उनको 126343 वोट मिले थे.

द्रौपदी की जन्मभूमि है बरेली नगर निगम क्षेत्र

बरेली नगर महापालिका हुआ करता था. वर्ष 1989 में नगर निगम बना. हालांकि पहला मेयर बरेली को वर्ष 2000 में मिला. वर्ष 1989 से 2000 तक नगर निगम की जनता पार्षद का चुनाव करती थी. 80 वार्डों के पार्षद नगर प्रमुख का चुनाव करते थे. बरेली नगर निगम के पहले नगर प्रमुख 1989 में भाजपा के राजकुमार अग्रवाल बने थे. महाभारत महाकाव्य के अनुसार बरेली क्षेत्र द्रौपदी की जन्मभूमि है. जनश्रुति के अनुसार महात्मा बुद्ध ने भी प्राचीन काल में अहिछत्र क्षेत्र का भ्रमण किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें