बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में चोरी, बाइक चोरी समेत अन्य घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी सिटी) से शनिवार को मुलाकात की.उन्होंने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की.इसके साथ ही अन्य समस्याओं को गिनाया. एसपी सिटी राहुल भाटी ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने ज्ञापन भी सौंपा.
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना के नेतृत्व में व्यापारियों का शिष्टमंडल एसपी सिटी से मिला.शिष्टमंडल ने कहा कि शहर में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरियां बढ़ती जा रही हैं. विशेषकर कंपनी गार्डन क्षेत्र से अधिकतर दो पहिया वाहन चोरी किए जा रहे हैं. इसमें हमारे व्यापार मण्डल के दो व्यापारियों के वाहनो की चोरी भी सम्मिलित है. पुलिस इन चोरी की घटनाओ की एफआईआर दर्ज करने से मना कर रही है.इसको अत्यधिक निदंनीय बताया.क्योंकि, वाहन चोरी के बाद यदि आम जनता की रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी, तो वाहन बरामद न होने की स्थिति में उसे इन्श्योरेस क्लेम कंपनी से किस प्रकार मिल पायेगा.शहर में ज़मीनों पर हो रहे अवैध कब्जों, दुकानदारों, और दुकान मालिकों के विवादो के चलते अपराधिक मामलें लगातार बढ़ रहे हैं.
व्यापारी बोले, हमारी सरकार की मंशा है कि दबंगो द्वारा अवैध कब्जों पर तुरन्त रोक लगाई जाए.मगर, इसके बाद भी पुलिस न तो व्यापारी की सुन रही है, और न ही दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.इस कारण व्यापारियों मे भय का माहौल व्याप्त हैं.इस दौरान महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष ज़फ़र बेग, महानगर देवेन्द्र जोशी, दानिश जमाल, युवा अध्यक्ष राजा सेठ, जिलापंचायत सदस्य दीपक सेठ, कैसर रज़ा, शिवम कुमार, आकाश कुमार, मुन्ना सिंह, संजय कुमार समेत तमाम व्यापारी मौजूद थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद