16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में भजन संध्या के नाम पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, शुरू हुआ विवाद, हिंदू महासभा ने दी तहरीर

अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे के मनोरंजन सदन में 20 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भजन संध्या का आयोजन मनोरंजन सदन में किया गया. वहां पर भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो जैसे डांस दिखाए जाने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

Aligarh News: अलीगढ़ रेलवे के मनोरंजन सदन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर 20 अगस्त को भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आयोजकों के खिलाफ अलीगढ़ में तहरीर दी गई है और रेल मंत्रालय तक ट्वीट किए गए.

भजन संध्या के नाम पर हुआ वैरायटी शो का आयोजन… अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे के मनोरंजन सदन में 20 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भजन संध्या का आयोजन मनोरंजन सदन में किया गया. वहां पर भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो जैसे डांस दिखाए जाने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो में दिखाया गया है कि बैनर पर भजन संध्या लिखा हुआ है और वहां पर कुछ डांसर अलग-अलग फिल्मी गीतों पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं.

आयोजकों के खिलाफ तहरीर दी गई… अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना के प्रभारी प्रवेश राणा ने प्रभात खबर को बताया कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष जयवीर शर्मा ने एक तहरीर दी है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 20 अगस्त को रेलवे के मनोरंजन सदन में भजन संध्या के कार्यक्रम में वैरायटी शो जैसे गानों पर डांस किया जा रहा था. तहरीर देने वाला भजन संध्या देखने गया था. वहां पर ऐसी अश्लीलता देख, वह वहां से उठ आया. इससे धार्मिक भावना आहत हुईं. तहरीर में बताया गया कि मेला के संयोजक मृत्युंजय शर्मा, मेला सचिव पीके शर्मा, कोषाध्यक्ष आरके अरोरा थे. तहरीर में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की गुजारिश की गई है.

Also Read: Bareilly News: भाजपा नेता की फरियाद, मुझे मेरे पार्टी के नेताओं से बचाओ, सोशल मीडिया पर मदद की लगाई गुहार

रेल मंत्रालय, नोर्थ सेंट्रल रेलवे तक हुए ट्वीट… भजन संध्या के बैनर के सामने वैरायटी शो जैसे डांस करने के वायरल वीडियो को ट्वीट के माध्यम से रेल मंत्रालय, नोर्थ सेंट्रल रेलवे तक भेजा गया. मामले पर नोर्थ सेंट्रल रेलवे ने डीआरएम प्रयागराज को मामले का संज्ञान लेने का ट्वीट किया है. जल्दी ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो का विरोध शुरू… संगीत कलाकार सामाजिक सेवा समिति के जिला उपाध्यक्ष विकास पंडित ने भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो करने का पुरजोर विरोध किया है. विकास पंडित ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव जैसे पावन पर्व पर इस तरीके की शर्मनाक करतूत की गई है कि वह क्षमा योग्य नहीं है. शासन से विनती है कि ऐसे फ़ूहड़ कार्यक्रमों को पावन पर्व पर नहीं किया जाना चाहिए.

मामले की कराई जा रही जांच… उत्तर मध्य रेलवे के अलीगढ़ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह प्रभात खबर को बताया कि भजन संध्या के बैनर के सामने इस तरीके के डांस करने के मामले में जांच कराई जा रही है. मेला संयोजक मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि भजन संध्या समाप्त हो गई थी. उसके बाद शायद वहां रुके कर्मचारी या उनके बच्चों ने डिमांड की होगी, तब इस तरीके के डांस किए गए. गलती यही हुई कि उस समय भजन संध्या का बैनर नहीं उतारा गया, आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा.

रिपोर्ट – चमन रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें