अलीगढ़ : कोतवाली थाना में तैनात दरोगा एवं भुजपुरा चौकी का इंचार्ज की पिस्टल अचानक चल गई. सरकारी पिस्टल से निकली गोली के सीसीटीएनएस कार्यालय में पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए आई महिला महिला इशरत जहां के सिर में लग गई. महिला की हालत गंभीर है. उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिस दारोगा की पिस्टल से गोली चली वह फरार हो गया है. एसएसपी कला निधि नैथानी ने घटनास्थल का मुआयना किया है. गोली महिला को सिर के पीछे गोली लगी है. घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक हो गया है.फुटेज में दरोगा की लापरवाही साफ दिख रही है. आरोपी दरोगा को निलंबित कर मुकदमा लिखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इशरत जहां को पुलिस ने पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए थाने बुलाया था. एसएसपी ने बताया कि क्षेत्राधिकार प्रथम और एसएचओ ने सूचना दी है कि सीसीटीएनएस कार्यालय में दरोगा मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से फायर हुआ है, वही पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए कार्यालय आई महिला को गोली लग गई.
थाना कोतवाली नगर पर दरोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से अज्ञात कारण से चली गोली से, पास खड़ी महिला के घायल होने तथा आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराए जाने के आदेश दिए गए,वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई। मौके पर शान्ति है। इस संबंध में एसएसपी की बाइट pic.twitter.com/iqrG1kmWwN
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) December 8, 2023
महिला को घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि महिला को गोली सर के निचले हिस्से में लगी है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घटना को लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. दरोगा मनोज शर्मा द्वारा जो लापरवाही की गई है उस पर कठोर, दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि यह आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आएगा, हालांकि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद दरोगा की करतूत सामने आई है. इस दौरान कार्यालय में अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन गोली चलने से महिला आहत हुई है. एसएसपी ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वही दरोगा फरार है और उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है. एसएसपी ने कहा कि जल्द ही दरोगा को पकड़ा जाएगा. आरोपी दरोगा मनोज शर्मा 2016 बैच का है. तीन माह पहले ही उसका आगरा से अलीगढ़ तबादला हुआ है.