गोरखपुर: गोरखपुर में एक युवक की अधजली लाश का मिलने से इलाके में बड़ी सनसनी मच गई है. मामला गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र के कनईल गांव में हुआ है.मामला गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र के कनईल गांव के पास का है. बंधे के किनारे युवक की लाश फेंकी गई थी.यह भी माना जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए युवक को जलाया गया होगा. युवक के पास से ही उसका पर्स और मोबाइल फोन भी मिला है. युवक की पहचान पर्स में मिले आधार कार्ड और श्रम कार्ड से मऊ जिले के जुड़नपुर गांव के उमेश चौहान के रूप में हुई हैं.
घटना की सूचना मिलते हैं फॉरेंसिक टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस युवक के पर्स से मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं. शव के पास से एक साइकिल भी मिली है. जिस पर एक थैला लगा हुआ था.थैले में एक प्लास्टिक की टिफिन और कुछ कागजात और उसका मोबाइल फोन मिला हैं .जिसमें युवक का आधार कार्ड और श्रम कार्ड भी है जिससे उसकी पहचान हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसके चेहरे को भी जला दिया है.फिर उसका शव यहां लाकर फेंक दिया है ताकि उसकी पहचान ना हो सके. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. गुरुवार की सुबह कुछ चरवाहे अपने पशुओं को लेकर बांध की ओर जा रहे थे. तभी उनकी नजर बंधे पर पड़े एक साइकिल पर पड़ी. जब वह लोग साइकिल के पास गए तो देखा एक युवक का अधजला शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद उन लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.
Also Read: बृजभूषण शरण सिंह सरयू नदी को नुकसान पहुंचाने के मामले में फंसे, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का पैनल करेगा जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मरने वाले के दोनों पैरों को कपड़े से बांधा गया था. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या करके शव को जलाया गया है. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर जनपद के बेलीपार थाना क्षेत्र के कनईल गांव के बंदे की जगह आज सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में सूचना प्राप्त हुई की एक युवक की अधजली व्यास मंदिर के किनारे पड़ी हुई है.जिसके बाद फॉरेंसिक के साथ स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पहचान को वेरीफाई किया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.शव के पास से बरामद आई कार्ड के आधार पर उसके परिजन से संपर्क किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.