बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पालिका फरीदपुर के वार्ड 7 ऊंचा मोहल्ले में सभासद पद के दो प्रत्याशियों के पति में वोट मांगने के दौरान झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों सभासद प्रत्याशियों के समर्थक आ गए. इनमें जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. इससे 6 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. पुलिस ने एक प्रत्याशी के जेठ समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाएं हैं.
फरीदपुर नगर पालिका के वार्ड 7 ऊंचा मोहल्ला से सपा की सभासद प्रत्याशी फरहत नाज के पति निवर्तमान सभासद ताजुद्दीन मंगलवार देर रात मतदाताओं के बीच वोट मांग रहे थे. इसी दौरान निर्दलीय सभासद प्रत्याशी सबली के पति शफीक समर्थकों के साथ आ गए. उनके समर्थकों ने ताजुद्दीन पर टिप्पणी कर दी. इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में ताजुद्दीन के समर्थक आ गए. बताया जाता है कि दोनों सभासद पद के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. एक प्रत्याशी के समर्थकों ने फायरिंग कर दी. इससे मुहल्ले में भगदड़ मच गई.
फायरिंग में शफीक, सईद और आशिफ समेत 6 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना पर फरीदपुर थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई. उनके पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
Also Read: UP Nikay Chunav: सीएम योगी आदित्यनाथ के बरेली आने से पहले बागियों पर गिर सकती है गाज, सूची बनने की कवायद शुरू
पुलिस ने एक प्रत्याशी के जेठ को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि नामांकन के बाद से ही तनाव की चिंगारी सुलग रही थी. एक दूसरे ने नामांकन पत्र वापस लेने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया. इसके अलावा कई अन्य निकायों में भी प्रत्याशियों के बीच तनाव बताया जा रहा है. पुलिस ने चुनाव में बवाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतवानी दी है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली