21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव 2023: गोरखपुर में किसके वादों पर लगेगी मुहर,मेयर पद के 13 उम्मीदवारों का भाग्य आज EVM में कैद

यूपी निकाय चुनाव 2023: गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव जारी है. आज मेयर, नगर परिषद एवं नगर पंचायत अध्यक्षों और वार्ड सदस्यों के लिए मतदान शुरू है. यहां पर नगर निगम के लिए 80 पार्षद चुनने के लिए मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है.

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर नगर निगम के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. गोरखपुर में आज मेयर पद के 13 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतदाना करेंगे. गोरखपुर शहर की नगर निगम सीट इस बार अनरक्षित है. 2017 में मेयर पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था. 2017 में इस सीट पर कुल 865302 मतदाता थे. जबकि चुनाव में 306351 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट के लिए 35.4 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि गोरखपुर में आज मेयर, नगर परिषद एवं नगर पंचायत अध्यक्षों और वार्ड सदस्यों के लिए मतदान होगा. यहां पर नगर निगम के लिए 80 पार्षद भी चुने जाएंगे. इसके अलावा 11 नगर पंचायत अध्यक्ष और 176 नगर पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होगा.

गोरखपुर में इनके बीच मुकाबला

गोरखपुर की मेयर सीट पर भारतीय जनता पार्टी का लंबे समय से कब्जा रहा है. इस बार भाजपा ने शहर के सुप्रसिद्ध पैथालाजिस्ट डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. इस सीट के लिए डॉ. मंगलेश का मुकाबला सपा की मेयर पद की उम्मीदवार काजल निषाद और बसपा उम्मीदवार नवल किशोर नाथानी से होगा. काजल 2022 के विधानसभा में भी कैंपियरगंज से चुनाव लड़ी थीं. लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जबकि डॉ. मंगलेश के जरिए भाजपा शहर के कायस्थ बिरादरी को साधना चाहती है.

Also Read: UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी के 37 जिलों में वोटिंग शुरू, सीएम योगी ने गोरखपुर में किया मतदान
गोरखपुर नगर निगम में इस बार 10.28 लाख वोटर

गोरखपुर नगर निगम में इस बार 10.28 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पिछले निकाय चुनाव की तुलना में इस बार कुल 3.61 लाख मतदाता बढ़ गए हैं. नगर निगम में बढ़े हुए मतदाताओं की संख्या 1.62 लाख है. पिछले निकाय चुनाव 2017 में 9.82 लाख वोटर थे जो अब बढ़कर 13.44 लाख हो गए हैं. पिछली बार नगर निगम कुल 8.65 लाख वोटर थे. पांच साल बाद अब यह संख्या बढ़कर 10.28 लाख हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें