बरेली. उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने सोमवार को 6 ड्रग्स तस्करों को अफीम ,और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों की अफीम और अफीम बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. इसके साथ ही बड़ी नकदी मिली है. यह सभी एक ही परिवार के हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बरेली देहात के आंवला थाना क्षेत्र की बदायूं रोड स्थित ग्रेटर कॉलोनी में राममूर्ति के मकान पर पुलिस ने सोमावार को छापा मारा. मेरठ मंडल के एएनटीएफ थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह और स्थानीय पुलिस ने मकान मालिक आंवला थाना क्षेत्र के लक्ष्मपुर निवासी कल्याण उर्फ कल्लू, उसके लड़के दीपक, नवल और गांव के ही हीरालाल उर्फ नन्हे, गवेंद्र,कल्याण की पत्नी कमलेश को गिरफ्तार किया.
एसपी सिटी ने बताया कि कल्याण के पास से 300 ग्राम स्मैक, और 50000 रुपए नकद,हीरालाल के पास से 100 ग्राम स्मैक, और 45000 रुपए नकद, गजेंद्र के पास से 40 ग्राम स्मैक, और 22000 रुपए नकद, दीपक के पास से 220 ग्राम अफीम, नवल के पास 400 ग्राम अफीम, कमलेश से 500 ग्राम अफीम, और 3,27,340 नकद रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर कल्याण उर्फ कल्लू के घर से एक डेग स्टील में 16 किलोग्राम कच्ची अफीम,एक प्लास्टिक जरी केन में केमिकल अफीम बनाने के उपकरण, 860 ग्राम पावर पाउडर,और 235 ग्राम कट पाउडर एक बड़ा सिलेंडर,गैस चूल्हा और तसला भी बरामद किया. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया गैंग कच्चा माल छत्तीसगढ़ से मंगवाता था. इसके बाद पहचान वाले ग्राहकों को ही तैयार माल बेचता था. जिससे उनकी पहचान न हो सके. पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी की जेल भेजा. यह सभी एनसीआर में सप्लाई करते थे.
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड 10 मुरादाबान निवासी हरपाल सिंह ने पत्नी, और बच्चे के साथ एसएसपी से शिकायत की.उनके हाथ में एक बैनर था. इस पर लिखा था कि कुछ दबंग उसके मकान के रास्ते पर लिंटर डालकर कब्जा करना चाहते हैं. उसने पड़ोस में रहने वाले पूरनलाल, और उसके परिजनों पर आरोप लगाया कि वह उसके मकान के रास्ते के ऊपर लिंटर डालकर अपने कब्जे में ले चुके हैं. लिंटर डालने से पहले पहले उसने थाने में शिकायत कीलेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
Also Read: पीलीभीत में सहकारी समिति चुनाव को लेकर भाजपा-सपा के समर्थकों के बीच फायरिंग, धक्का मुक्की का वीडियो वायरल
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घुर समसपुर गांव निवासी शाकूब अहमद (23 वर्ष) को पुलिस ने धौराटांडा के बाहरी अड्डे से गिरफ्तार किया.शाकूब के खिलाफ गांव के ही रहने वाले एक ग्रामीण ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शाकूब पर नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. शहर की बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने मस्जिद वाली गली निवासी इमरान, सरताज,,उडला जागीर निवासी कौशल,कस्बा निवासी मनीराम को गिरफ्तार कर लिया.
चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह चारों एक साथ मिलकर जिले में अलग-अलग स्थानों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों से साइकिल चोरी करते हैं. उन्होंने एक दिन पूर्व एक साइकिल बेदांता अस्पताल से चोरी की थी. इसको बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहे थे. उन्होंने और भी कई जगह से 8 साइकिल चोरी की है. इनको मंदिर के पीछे झाड़ियों में छुपा रखा था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को मौके पर ले जाकर चोरी की गई 8 साइकिलों को भी बरामद कर लिया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली