19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police: सोशल मीडिया पर हमास के लिए चंदा जुटाने का आरोपी सिपाही निलंबित, विभागीय जांच जारी, जानें मामला

पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया. जांच पड़ताल के दौरान सिपाही की लोकेशन बरेली में ही मिली थी. आरोपी सिपाही सुहेल अंसारी की सोशल मीडिया पर पोस्ट की एएसपी नेपाल सिंह ने जांच की थी. एएसपी की जांच में सिपाही दोषी मिला. इसके बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा ने उसे निलंबित कर दिया.

Bareilly/Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी और लखीमपुर खीरी में तैनात एक सिपाही को फिलिस्तीन संगठन हमास के समर्थन में चंदा जुटाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. आरोपी सिपाही सुहेल अंसारी पर बीते गुरुवार को इसका आरोप लगा था, जिसमें शुरुआती जांच के बाद ये एक्शन लिया गया है. इसके साथ ही आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी. सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीन शॉट के माध्यम से एक संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपी सिपाही की शिकायत पुलिस अफसरों से सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर की थी. पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद साइबर सेल को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. जांच पड़ताल के दौरान सिपाही की लोकेशन बरेली में ही मिली थी. आरोपी सिपाही सुहेल अंसारी की सोशल मीडिया पर पोस्ट की एएसपी नेपाल सिंह ने जांच की थी. एएसपी की जांच में सिपाही दोषी मिला. इसके बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा ने उसे निलंबित कर दिया. इसके साथ ही विभागीय जांच जारी रहेगी.

कॉन्स्टेबल का किसी संगठन से नहीं मिला संबंध

लखीमपुर खीरी के पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी में तैनात एक कॉन्स्टेबल सुहेल अंसारी के बारे में पिछले दो तीन दिनों से सोशल मीडिया में आए एक पोस्ट में, उसके द्वारा फिलीस्तीन के समर्थन में चंदा मांगने और उसका समर्थन करने के तथ्य सामने आये हैं. पुलिस अधीक्षक ने इसका संज्ञान लेकर इस आरक्षी के विरुद्ध एक जांच बिठाई और उसी जांच के क्रम में अंसारी को आज निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रकरण को लेकर जांच जारी है और अन्‍य तथ्‍य खंगाले जा रहे हैं. हालांकि कॉन्स्टेबल का किसी संगठन से जुड़ाव या अन्य कोई महत्‍वपूर्ण तथ्‍य का पता नहीं चला है, पर छोटी-मोटी शिकायतें मिली हैं. जांच में दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जानें क्या है मामला

अनुपम तिवारी नामक युवक ने आरोपी सिपाही की सोशल मीडिया की पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर एक्स पर यूपी सरकार, डीजीपी, यूपी पुलिस आदि अफसरों को टैग कर शिकायत की थी. उसकी डीपी पर फोटो पुलिस की वर्दी में लगी है. प्रोफाइल पर सिपाही का नाम सोहेल अंसारी लिखा था. इसके अलावा दूसरा फोटो फेसबुक की स्टोरी का है. इसमें फिलिस्तीन संगठन हमास के लिए रुपए भेजने की बात कही गई.

Also Read: बरेली: किप्स शोरूम के मैनेजर से 1.10 लाख की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने हार्टमैन ओवरब्रिज पर की वारदात

ट्वीट करने वाले अनुपम तिवारी ने लिखा था कि भारत इजराइल के साथ खड़ा है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक कॉन्सटे​बल ने फिलिस्तीन के लिए चंदे की मांग की है. इस मामले में ट्वीट होने के बाद पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके साथ ही साइबर सेल को प्रकरण के संबंध में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए .

इसी ट्वीट पर कार्रवाई की गई है. ट्वीट करने वाले युवक ने लिखा मुझे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा. इस मामले में ट्वीट होने के बाद से अफसरों में हड़कंप मच मच गया था. इस संबंध में साइबर सेल ने जांच की. आरोपी सिपाही लखीमपुर खीरी जनपद में तैनात निकला था. हालांकि, आरोपी सिपाही ने बच्चों की गलती से पोस्ट होने की बात लिखी थी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें