25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुजन समाज की बात करने वाली ‘बहन जी’ की पार्टी में सबसे अमीर विधायक, पढ़िए लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं

UP Richest Mla List : यूपी विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछ चुकी है. दांव-आजमाइश जारी है. जनता 10 मार्च को तय करेगी कि सूबे की सत्ता पर कौन काबिज होगा. उसके पहले आज हमको ऐसे विधायकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 'धनकुबेर' हैं मतलब सबसे अमीर हैं.

Undefined
बहुजन समाज की बात करने वाली 'बहन जी' की पार्टी में सबसे अमीर विधायक, पढ़िए लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं 8

UP Richest MLA List : यूपी विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछ चुकी है. दांव-आजमाइश जारी है. जनता 10 मार्च को तय करेगी कि सूबे की सत्ता पर कौन काबिज होगा. उसके पहले आज हमको ऐसे विधायकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ‘धनकुबेर’ हैं मतलब सबसे अमीर हैं. इस लिस्ट में नजर डालने पर पता चलता है कि सबसे अमीर विधायक बीजेपी और बीएसपी के हैं.

Undefined
बहुजन समाज की बात करने वाली 'बहन जी' की पार्टी में सबसे अमीर विधायक, पढ़िए लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं 9

यूपी के सबसे अमीर विधायक शाह आलम उर्फ गुड्ड जमाली हैं, जिन्होंने 2017 का विधानसभा चुनाव आजमगढ़ की मुबारकरपुर सीट से बीएसपी के टिकट पर लड़ा और जीत हासिल की. शाह आलम की संपत्ति उस समय करीब 118 करोड़ रुपये थी. अब शाह आलम सपा का दामन थाम चुके हैं.

Undefined
बहुजन समाज की बात करने वाली 'बहन जी' की पार्टी में सबसे अमीर विधायक, पढ़िए लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं 10

दूसरे सबसे अमीर विधायक विनय शंकर तिवारी हैं. वह गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इनकी कुल संपत्ति करीब 67 करोड़ रुपये थी. विनय शंकर तिवारी ने 2017 में बसपा से टिकट लड़ा था, लेकिन अब सपा में शामिल हो गए हैं.

Undefined
बहुजन समाज की बात करने वाली 'बहन जी' की पार्टी में सबसे अमीर विधायक, पढ़िए लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं 11

लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीजेपी विधायक रानी पक्षालिका सिंह हैं. वह आगरा की बाह विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनकी संपत्ति 2017 में करीब 59 करोड़ रुपये थी.

Undefined
बहुजन समाज की बात करने वाली 'बहन जी' की पार्टी में सबसे अमीर विधायक, पढ़िए लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं 12

लिस्ट में चौथे नंबर पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी हैं. नंदी इलाहाबाद शहर दक्षिणी सीट से विधायक हैं. इनकी कुल संपत्ति करीब 57 करोड़ रुपये थी.

Undefined
बहुजन समाज की बात करने वाली 'बहन जी' की पार्टी में सबसे अमीर विधायक, पढ़िए लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं 13

पांचवें सबसे अमीर विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया हैं. वह गोंडा की कर्नलगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति उस समय करीब 49 करोड़ रुपये थी.

Undefined
बहुजन समाज की बात करने वाली 'बहन जी' की पार्टी में सबसे अमीर विधायक, पढ़िए लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं 14

अमीर विधायकों की सूची में बीजेपी विधायक शुचिस्मिता मौर्य, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और भाजपा विधायक ओम कुमार भी शामिल हैं.

(Posted By: Achyut Kumar)

Also Read: अपर्णा यादव के पति प्रतीक की राजनीति में नहीं है कोई दिलचस्पी, फिर भी हैं बेहद मशहूर, देखें Photos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें