लखनऊ / नोएडा : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा विधान सभा की सदस्यता छोड़ने का संकेत दिया है. लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष ने लोकसभा चुनाव लड़ने का इशारा किया. इससे पहले नाेएडा में उन्होंने I.N.D.I.A.की रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया.
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा हमारे वीआईपी को हराने की योजना बना रही है तो हम भी उनके वीआईपी को हराने की रणनीति तैयार कर चुके हैं. घोसी के उपचुनाव में इसे साबित भी कर दिया है. सपा सुप्रीमो ने नवरात्र में प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी , सीएम के क्षेत्र गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा और प्रयागराज सहित करीब एक दर्जन वीआईपी सीट पर नवरात्र में उम्मीदवारों की घोषणा करने की बात कही है.
नवरात्र में जिन एक दर्जन सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे उसमें कन्नौज से अखिलेश यादव मैदान में उतर सकते हैं. मैनपुरी, फिरोजाबाद, आजमगढ़ व बदायूं सीट से मुलायम परिवार से किसी को चुनाव लड़ाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने नोएडा में बयान दिया कि “अभी जो बुनियादी ढांचा हम देख रहे हैं, हर सरकार ने इस क्षेत्र को बेहतर बनाने का प्रयास किया है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नीतियां बनाने में सपा ने प्रमुख भूमिका निभाई है उस बुनियादी ढांचे के लिए जिसे हम आज क्रियान्वित होते हुए देख रहे हैं “.
रविवार को नोएडा के दौरे पर आए अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट जैसी बातों को निराधार बताया है. एक सवाल के जवाब में कहा कि ”भारत गठबंधन जो रणनीति बना रहा है, मुझे उम्मीद है कि भारत की जनता बीजेपी को हटा देगी. खासकर उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को हटाने का फैसला कर लिया है.घोसी उपचुनाव में जनता ने भाजपा को 50 हजार वोटों से हरा दिया.
#WATCH | Noida, UP: On AAP against Congress in Punjab, Uttar Pradesh former CM and Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav says,"…We(INDIA alliance) will find some way out… Because all the parties that are against each other (in states) want to defeat the BJP… The Samajwadi… pic.twitter.com/0NaGPYU0NS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2023
”पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ आप को लेकर सफाई दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव कहते हैं, ” हम (भारत गठबंधन) कोई रास्ता निकाल लेंगे… क्योंकि सभी पार्टियां जो एक-दूसरे के खिलाफ हैं ( राज्यों में) भाजपा को हराना चाहते हैं… समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में भाजपा को हराने में मदद करेगी…सपा भाजपा को हराने की दिशा में काम करेगी.”
Also Read: pm kisan nidhi yojana 2023 : पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने को योगी सरकार पूरे यूपी में अभियान चलाएगी