13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T20 Leaugue : काशी रुद्रांश ने कानपुर सुपरस्टार्स को रौंदकर लीग में 30 रन से पहली जीत दर्ज कराई

काशी की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया. कानपुर सुपर स्टार्स को जीत के लिए 172 रन का टारगेट मिला

UP T20 Leaugue : कानपुर के ग्रीन पार्क में खेली जा रही यूपी T20 लीग में शनिवार को दूसरा मैच काशी रुद्रांश और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेला गया. सूरज डूबने के बाद शुरू हुए इस मैच में काशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया. काशी की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया. कानपुर सुपर स्टार्स को जीत के लिए 172 रन का टारगेट मिला लेकिन काशी ने गेंदबाजों की बदौलत पहली जीत की तलाश कानपुर सुपर स्टार्स के खिलाफ पूरी की. गेंदबाजों के बदौलत काशी रुद्रांश ने मैच को अपने पक्ष में पलट लिया.

काशी ने टॉस जीत कर पहले की बल्लेबाजी
Undefined
Up t20 leaugue : काशी रुद्रांश ने कानपुर सुपरस्टार्स को रौंदकर लीग में 30 रन से पहली जीत दर्ज कराई 4

काशी रुद्रांश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहला विकेट 6 वें ओवर में प्रियांशु पांडे का गिरा. पावरप्ले के बाद करण शर्मा 47 और शिवम बंसल 25 रन बनाकर पिच पर जमे रहे. दोनों ने 52 रन की साझेदारी की. इससे पहले के नौंवे ओवर में आकिब खान ने बंसल का विकेट लिया. चौथे नंबर पर अपने कप्तान करण शर्मा का साथ देने के लिए प्रिंस यादव क्रीज पर आए. इस जोड़ी ने दूधिया रोशनी में बाउंड्री लगाकर खूब तालियां बटोरीं. इससे पहले अक्षदीप नाथ कप्तानों के संघर्ष में विजयी हुए. उन्होंने करण शर्मा को 13.5 ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया.काशी का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन था.

Also Read: UP T-20 League : ग्रीन पार्क में नोएडा सुपर किंग्स ने लगाई हैट्रिक, लखनऊ फॉल्कन्स को 8 विकेट से हराया विनीत पंवार ने चार विकेट लिए
Undefined
Up t20 leaugue : काशी रुद्रांश ने कानपुर सुपरस्टार्स को रौंदकर लीग में 30 रन से पहली जीत दर्ज कराई 5

प्रिंस यादव जल्द ही विनीत पंवार के दूसरे विकेट का शिकार बन गए. अंकुर मलिक ने पारी को अंतिम रूप देने का प्रयास किया, वहीं विनीत पंवार ने 19वें ओवर में पर्व सिंह 12 और एम.शरीम 0 रन का विकेट लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. अपने विकेटों की संख्या चार तक पहुंचा दी.उसी ओवर में रन आउट के माध्यम से अंकुर मलिक की महत्वपूर्ण पारी का अंत हुआ,जब उन्होंने काशी को 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन पर रोक दिया था.आकिब खान के अंतिम ओवर में केवल चार रन बने और इसमें शिव सिंह का विकेट भी शामिल था.काशी ने 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर अपनी पारी को समाप्त किया.

Also Read: UP T-20 League : रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी से जीती मेरठ मेवरिक्स, सुपर ओवर में जड़े लगातार तीन छक्के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं जीत सकी कानपुर
Undefined
Up t20 leaugue : काशी रुद्रांश ने कानपुर सुपरस्टार्स को रौंदकर लीग में 30 रन से पहली जीत दर्ज कराई 6

काशी को 171 रन का जवाब देने के लिए मैदान में उतरी कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले कुछ ओवरों में अपने विकेट तो बचा लिए लेकिन आवश्यक रन रेट से काफी पीछे हो गई. राहुल राजपाल और अंश यादव ने पावरप्ले में 36 रन बनाकर कानपुर को जीत दिलाई. इसके तुरंत बाद उन्होंने सुपरस्टार्स को नौ ओवरों में 65 रन पर लाने के लिए गर्मी बढ़ानी शुरू कर दी. हालांकि, काशी के बाएं हाथ के स्पिनर, दीपांशु यादव निर्णायक साबित हुए. दीपांशु 10 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए, उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों और अक्षदीप नाथ को 8 रन में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अपने तीन ओवरों में तीन विकेट के लिए अंदर आ रहे समीर रिज़वी खतरनाक लग रहे थे क्योंकि उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया, लेकिन किफायती बॉबी यादव ने उन्हें केवल 16 रन पर पवेलियन भेज दिया. इससे कानपुर 15 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन के साथ संघर्ष कर रहा था.

Also Read: UP T-20 League : सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को हराया, 4 रन से जीता मैच…

31 गेंदों में 71 रनों के चुनौतीपूर्ण समीकरण के साथ अटल बिहारी राय ने रात के दूसरे स्पैल में संदीप तोमर 10, सौरभ दुबे 4 और प्रांजल सैनी को 10 रन में ही आउट कर दिया.जिससे यह तय हो गया कि कानपुर उनसे काफी पीछे रह जाएगा.अंत में कानपुर 141 रन में ऑल आउट हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें