16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T20 League: यूपी टी-20 लीग का जारी हुआ शेड्यूल, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

UP T20 League Schedule: यूपीसीए ने इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं कानपुर में हो रही बारिश से ग्रीन पार्क में पानी लबालब भर गया है. इसके चलते यूपीसीए की मुश्किलें भी काफी बढ़ गयी हैं. टीमों के लिये तीन दिन का अभ्यास सत्र यहां रखा गया है.

UP T20 League Schedule: उत्तर प्रदेश में पहली बार होने जा रही यूपी टी-20 लीग का आगाज मेजबान कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपरकिंग्स की टीमों की भिड़ंत से होगा. पहले ही मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आईपीएल में अपनी धाक जमा चुके नितीश राणा और अंकित राजपूत का रोमांचक खेल शहरवासियों को देखने को मिलेगा. यूपी लीग में प्रत्येक टीम अन्य सभी टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों के मध्य सेमीफाइनल 15 सितम्बर और फाइनल 16 सितम्बर को होगा.

यूपीसीए ने इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं कानपुर में हो रही बारिश से ग्रीन पार्क में पानी लबालब भर गया है. इसके चलते यूपीसीए की मुश्किलें भी काफी बढ़ गयी हैं. टीमों के लिये तीन दिन का अभ्यास सत्र यहां रखा गया है. पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि तीन दिन से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए हमने मुख्य विकेट के अलावा अभ्यास के लिये बनायी गयी चार पिचों को भी कवर कर दिया है.

ग्रीन पार्क का किराया माफ होने पर बैठक आज

यूपी लीग के लिए 10.31 करोड़ रुपये के भारी-भरकम किराए को माफ करने के लिए खेल सचिव सुहास एलवाई से मिले आश्वासन के बाद यूपीसीए को कोई भी लिखित में अभी तक जवाब नहीं मिला है. वहीं शुक्रवार को खेल सचिव ने यूपीसीए के अधिकारियों को दोबारा लखनऊ बुलाया है. सूत्रों की माने तो ग्रीनपार्क के किराये को माफ करना खेल सचिव के हाथों में नहीं है क्योंकि यह बहुत ज्यादा है.

यह मैच का होगा शेड्यूल

● 30 अगस्त कानपुर बनाम नोएडा 7.30 बजे

● 31 अगस्त गोरखपुर बनाम लखनऊ 3.30 बजे

● 31 अगस्त काशी बनाम मेरठ 7.30 बजे

● 1 सितम्बर गोरखपुर बनाम नोएडा 7.30 बजे

● 2 सितम्बर लखनऊ बनाम नोएडा 3.30 बजे

● 2 सितम्बर कानपुर बनाम काशी 7.30 बजे

● 3 सितम्बर मेरठ बनाम गोरखपुर 3.30 बजे

● 3 सितम्बर कानपुर बनाम लखनऊ 7.30 बजे

● 4 सितम्बर कानपुर बनाम गोरखपुर 3.30 बजे

● 4 सितम्बर काशी बनाम लखनऊ 7.30 बजे

● 5 सितम्बर नोएडा बनाम मेरठ 3.30 बजे

● 5 सितम्बर काशी बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

● 6 सितम्बर नोएडा बनाम काशी 3.30 बजे

● 6 सितम्बर लखनऊ बनाम मेरठ 7.30 बजे

● 7 सितम्बर नोएडा बनाम कानपुर 3.30 बजे

● 7 सितम्बर लखनऊ बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

● 8 सितम्बर मेरठ बनाम कानपुर 3.30 बजे

● 8 सितम्बर नोएडा बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

● 9 सितम्बर मेरठ बनाम काशी 3.30 बजे

● 9 सितम्बर लखनऊ बनाम कानपुर 7.30 बजे

● 10 सितम्बर नोएडा बनाम लखनऊ 3.30 बजे

● 10 सितम्बर मेरठ बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

● 11 सितम्बर कानपुर बनाम काशी 3.30 बजे

● 11 सितम्बर मेरठ बनाम नोएडा 7.30 बजे

● 12 सितम्बर लखनऊ बनाम काशी 3.30 बजे

● 12 सितम्बर कानपुर बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

● 13 सितम्बर गोरखपुर बनाम काशी 3.30 बजे

● 13 सितम्बर मेरठ बनाम लखनऊ 7.30 बजे

● 14 सितम्बर काशी बनाम नोएडा 7.30 बजे

● 15 सितम्बर सेमीफाइनल 3.30 बजे

● 15 सितम्बर सेमीफाइनल 7.30 बजे

● 16 सितम्बर फाइनल 7.30 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें