13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Recruitment 2023: विभिन्न पदों के लिए जारी कर दी गई परीक्षा तिथियां, यहां देखें पूरी डिटेल

UPSC Recruitment Test 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों के लिए यूपीएससी भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. विभिन्न पदों के लिए परीक्षा तिथि सूचना आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.

UPSC Recruitment Test 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों के लिए यूपीएससी भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. विभिन्न पदों के लिए परीक्षा तिथि सूचना आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.

औषधि नियंत्रण विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर

यूपीएससी के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, औषधि नियंत्रण विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector in Drug Control Department), जीएनसीटीडी भर्ती परीक्षा 19 अगस्त, 2023 को एक ही पाली में – सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिनमें उत्तर के कई विकल्प होंगे.

सीपीडब्ल्यूडी में असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा

सीपीडब्ल्यूडी में असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा (CPWD Assistant Architect Recruitment Exam) 19 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. परीक्षा एक ऑफ़लाइन पेन और पेपर-आधारित परीक्षा होगी.

ईपीएफओ में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी

ईपीएफओ में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, न्यूनतम. ईएसआईसी में श्रम एवं रोजगार और कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, न्यूनतम. यूपीएससी द्वारा श्रम और रोजगार भर्ती परीक्षा 20 अगस्त 2023 को एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.

एएलसी (सेंट्रल) – एडब्ल्यूसी (सेंट्रल) – एएलडब्ल्यूसी (सेंट्रल)

एएलसी (सेंट्रल) – एडब्ल्यूसी (सेंट्रल) – एएलडब्ल्यूसी (सेंट्रल) – सहायक निदेशक, श्रम और रोजगार मंत्रालय के पदों वाले सीएलएस के जूनियर टाइम स्केल ग्रेड के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 20 अगस्त, 2023 को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक पूर्वाह्न सत्र में आयोजित की जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

300 अंकों का होगा टेस्ट

गलत उत्तर देने पर जुर्माना लगेगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर उस प्रश्न के लिए निर्दिष्ट अंकों में से एक तिहाई की कटौती की जाएगी. यदि किसी प्रश्न का कोई उत्तर अंकित नहीं किया गया है तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं दिया जाएगा. टेस्ट अधिकतम 300 अंकों का होगा.

Also Read: UPSC Preparation Tips: कैसे और कब से करें सिविल सेवा मुख्य परीक्षा तैयारी? जानें सिलेबस परीक्षा, पैटर्न और…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें