21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Rail : बरेली से लालकुआं, कासगंज और पीलीभीत के बीच आज चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन, जानें स्टॉपेज…

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने बरेली से लालकुआं, बरेली से कासगंज और बरेली से पीलीभीत के बीच 12 सितंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. दोनों जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी कोच लगाए गए हैं.

बरेली: फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां के उर्स में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई दिक्कत न हो इसलिए पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने बरेली से लालकुआं, बरेली से कासगंज और बरेली से पीलीभीत के बीच 12 सितंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. दोनों जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी कोच लगाए गए हैं. उर्स मेला स्पेशल ट्रेन 05306/05305 पीलीभीत-कासगंज-पीलीभीत और 05308/05307 लालकुआँ-बरेली सिटी-लालकुआँ का संचालन सुबह से शुरू होगा.

05306 स्पेशल ट्रेन पीलीभीत से दोपहर चलेगी

05306 उर्स मेला स्पेशल ट्रेन पीलीभीत रेलवे स्टेशन से दोपहर 14.40 बजे प्रस्थान करेगी, जिसके बाद यह शाही से 14.56 बजे, बिजौरिया से 15.05 बजे, सेंथल से 15.20 बजे, भोजीपुरा जंक्शन से 15.33 बजे, इज्जतनगर स्टेशन से 16.00 बजे, बरेली सिटी से 16.20 बजे, बरेली जंक्शन से 16.35 बजे, रामगंगा ब्रिज से 16.46 बजे, बमियाना से 16.58 बजे, मकरन्दपुर से 17.11 बजे, करतौली हाल्ट से 17.20 बजे, घटपुरी से 17.28 बजे, मल्लन नगर हाल्ट से 17.35 बजे, बदायूँ से 17.45 बजे, शेखूपुर हाल्ट से 17.53 बजे, उझानी से 18.02 बजे, बितरोई से 18.15 बजे, कछला हाल्ट से 18.22 बजे, कछला ब्रिज हाल्ट से 18.27 बजे, मानपुर नगरिया से 18.37 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से 18.48 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 18.55 बजे, कासगंज सिटी से 19.02 बजे पहुँचेगी.

कासगंज जंक्शन से 05.05 बजे प्रस्थान करेगी

वापसी में 05305 उर्स मेला स्पेशल ट्रेन कासगंज जंक्शन से 05.05 बजे प्रस्थान करेगी, जिसके बाद यह कासगंज सिटी से 05.15 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 05.23 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से 05.29 बजे, मानपुर नगरिया से 05.39 बजे, कछला ब्रिज हाल्ट से 05.50 बजे, कछला हाल्ट से 05.55 बजे, बितरोई से 06.01 बजे, उझानी से 06.14 बजे, शेखूपुर हाल्ट से 06.24 बजे, बदायूँ से 06.35 बजे, मल्लन नगर हाल्ट से 06.45 बजे, घटपुरी से 06.54 बजे, करतौली हाल्ट से 07.03 बजे, मकरन्दपुर से 07.11 बजे, बमियाना से 07.22 बजे, रामगंगा ब्रिज से 07.35 बजे, बरेली जंक्शन से 08.05 बजे, बरेली सिटी से 08.20 बजे, इज्जतनगर से 08.40 बजे, दोहना हाल्ट से 08.54 बजे, भोजीपुरा जंक्शन से 09.08 बजे, दिबनापुर हाल्ट से 09.22 बजे, सेंथल से 09.28 बजे, बिजौरिया से 09.37 बजे, शाही से 09.50 बजे, ललौरीखेड़ा हाल्ट से 09.58 बजे प्रस्थान करेगी.

Also Read: आगरा के मेडिकल माफिया पंकज ने यूपी के 14 शहरों में खोल दिए फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज, गोरखपुर पुलिस ने दबोचा
05308 उर्स मेला स्पेशल ट्रेन के ये होंगे स्टाॅपेज

05308 उर्स मेला स्पेशल ट्रेन लालकुआँ रेलवे स्टेशन से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान करेगी, जिसके बाद यह पंतनगर से 10.16 बजे, किच्छा से 10.28 बजे, बहेड़ी से 10.50 बजे, रिक्षा रोड हाल्ट से 10.59 बजे, देवरनियाँ से 11.10 बजे, आटामाण्डा हाल्ट से 11.18 बजे, भोजीपुरा से 11.28 बजे, इज्जतनगर से 11.47 बजे प्रस्थान करके बरेली सिटी स्टेशन पर दोपहर 12.10 बजे पहुँचेगी. 05307 उर्स मेला स्पेशल ट्रेन बरेली सिटी स्टेशन से दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान करेगी, जिसके बाद यह इज्जतनगर से 15.50 बजे, भोजीपुरा से 16.06 बजे, अटामण्डा हाल्ट से 16.15 बजे, देवरनियाँ से 16.24 बजे, रीक्षा रोड हाल्ट से 16.35 बजे, बहेड़ी से 16.47 बजे, किच्छा से 17.07 बजे, पंतनगर से 17.30 बजे प्रस्थान करके लालकुआँ जंक्शन 17.45 बजे पहुँचेगी.

टिकट विंडो की संख्या बढ़ाई

उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं को उर्स स्पेशल ट्रेन में सफर के दौरान टिकट को लेकर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके लिए स्टेशनों पर टिकट विंडो की संख्या बढ़ाई गई है. उर्स स्थल पर भी रेलवे ने टिकट काउंटर लगाए हैं.

रिपोर्टर: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें