17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा: चालक को झपकी आने से पुलिया से टकराई बस, एक यात्री की मौत, दर्जनभर घायल

Uttar Pradesh News: प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात करीब 3:30 बजे मिनी बस नेपाल से जयपुर जा रही थी. अचानक से बस अनियंत्रित हुई और एक्सप्रेस वे के किनारे बनी हुई पुलिया से जा टकराई.

Uttar Pradesh News: ताजनगरी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के सुबह बड़ा बस हादसा हो गया. इस हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई जबकि दर्जन भर यात्री हादसे में घायल हो गए. जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया. बताया जा रहा है ड्राइवर को नींद आने की वजह से बस पुलिया से टकरा गई इसके बाद यह हादसा हुआ. हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात करीब 3:30 बजे मिनी बस नेपाल से जयपुर जा रही थी. अचानक से बस अनियंत्रित हुई और एक्सप्रेस वे के किनारे बनी हुई पुलिया से जा टकराई. बस के पुलिया से टकराते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई

Also Read: UP News: लखनऊ में आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम की ली जान, मामले पर सख्त हुआ हाईकोर्ट

घटना की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल ही बस सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजना शुरू कर दिया गया. वहीं बस हादसे के दौरान एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घायलों में जयपुर और कुछ नेपाल की रहने वाले लोग शामिल हैं. और बताया जा रहा है कि यह हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ था. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सूरज पुत्र तिलक बहादुर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें