Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी टनल में फंसे सभी मजदूरों को निकाल लिया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने मजदूरों को 1 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया है. यह आर्थिक सहायता मजदूरों को कल यानी बुधवार को दी जाएगी.
सबसे छोटे मजदूर को पहले निकाला गया
वहीं, सीएम धामी ने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों में से सबसे छोटे मजदूरों को पहले निकाला गया. इसके बाद अन्य लोगों को निकाला गया. मजदूरों को 5-5 की संख्या में टनल से निकाला गया. एक से डेढ़ घंटे के अंदर रेस्क्यू पूरा कर लिया गया. मजदूरों के बाहर निकलते ही सीएम धामी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया.
Uttarkashi tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami meets the workers who have been rescued from inside the Silkyara tunnel. pic.twitter.com/8fgMiHPkAD
— ANI (@ANI) November 28, 2023
पीएम मोदी ने जताई खुशी
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने ककही थी. और सभी ने अथक प्रयास कर मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया.उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार की एजेंसियों का भी धन्यवाद किया है. बता दें, उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को बाहर निकाले जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को सलाम किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सुरंग में फंसे श्रमिकों के साहस और धैर्य की सराहना की तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.