Varanasi News: आगामी 25 अक्टूबर को वाराणसी के मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने जा रही जनसभा को लेकर वाराणसी के सर्किट हाउस में कन्नौज के सांसद, प्रदेश के महामंत्री एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक एवं काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया.
प्रदेश के महामंत्री एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद एक लंबे समय के अंतराल के बाद इतनी बड़ी जनसभा पीएम मोदी द्वारा होने जा रही है. देश ने कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर के बाद जितनी विषम परिस्थितियों से खुद को बाहर निकाला है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा ने सभी को बहुत ताकत दी है.
Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी 25 अक्टूबर को आएंगे वाराणसी, रिंग रोड सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पूरे दो घंटे का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर से होते हुए सीधे मेहंदीगंज आएंगे. वहां पर 5 हजार 229 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद वहीं से बाबतपुर एयरपोर्ट होते हुए दिल्ली प्रस्थान करेंगे. जनसभा में लगभग 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. ये पूछे जाने पर कि किसानों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही हैं, उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से पीएम ने फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, जैसी तमाम योजनाओं के तहत किसानों का समग्र विकास किया है. इसलिए जब भी पीएम आते हैं. सभी किसान-भाई हर्षित होकर जनसभा में समिलित होते हैं.
Also Read: Varanasi News: PM मोदी की 25 अक्टूबर को काशी यात्रा, 5,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी से एक गहरा लगाव है. वे जब भी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में आते हैं तो कहते हैं कि ये मेरी काशी है. कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी की तरह 5 सालों में एक बार आने का आडम्बर करने वालों जैसे पीएम नहींं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी का स्वरूप बदला है. काशी अब विश्व में विकास मॉडल के रूप में जानी जाती है. हम एक ऐसे पीएम के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं जिसके सशक्त नेतृत्व में भारत विश्व गुरु के रूप में पहचाना जाएगा. ऐसे पीएम को पाकर काशी का जन- जन हर्षित है.
महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित की जाने वाली योजनाओं में काशी के चारों तरफ फेज- 2 रिंग रोड की योजना समेत काशी से जुड़े सड़कों के मार्गों का लोकार्पण है. यहां के स्मार्ट सिटी विकास के तहत निर्मित हो रही गलियों का लोकार्पण है. यहां के तालाबों – घाटों का लोकार्पण है. काशी के पूरे समग्र विकास का लोकार्पण है.
Also Read: ला पाज और मैक्सिको के बाद अब वाराणसी में बनेगा दुनिया का तीसरा रोप-वे, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
रिपोर्ट- विपिन सिंह