17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी: काशी में मशहूर है पहलवान लस्सी, जानिए इतिहास, टाइमिंग और Address

Pahalwan Lassi Varanasi: काशी का पहलवान लस्सी वाराणसी के साथ-साथ पूरे विश्व में मशहूर है. इस लस्सी को दही,चीनी, केशर, गुलाबजल से बनाया गया है.

Undefined
वाराणसी: काशी में मशहूर है पहलवान लस्सी, जानिए इतिहास, टाइमिंग और address 8

Pahalwan Lassi Varanasi: वाराणसी उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक प्रमुख और प्राचीन शहर है, जिसका इतिहास और महत्व धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत गहरा है. इसके अलावा इस शहर में बाटी चोखा, ठंडाई, कचौरी सब्जी, पान, मलइयो, बनारसी कलाकंद, टमाटर चाट पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. चलिए जानते हैं पहलवान लस्सी के बारे में.

Undefined
वाराणसी: काशी में मशहूर है पहलवान लस्सी, जानिए इतिहास, टाइमिंग और address 9

काशी का पहलवान लस्सी वाराणसी के साथ-साथ पूरे विश्व में मशहूर है. इस लस्सी को दही,चीनी, केशर, गुलाबजल से बनाया गया है.

Undefined
वाराणसी: काशी में मशहूर है पहलवान लस्सी, जानिए इतिहास, टाइमिंग और address 10

पहलवान लस्सी के दीवाने राजनीतिक के दिग्जग और बॉलीवुड के स्टार भी है. अक्षय कुमार से लेकर मिथुन चक्रवर्ती, संजय मिश्रा,राजेश खन्ना, अनुराग कश्यप, सोनू निगम, मनोज तिवारी और रवि किशन आकर लस्सी पीते हैं.

Undefined
वाराणसी: काशी में मशहूर है पहलवान लस्सी, जानिए इतिहास, टाइमिंग और address 11

पहलवान लस्सी का दुकान पूरे 73 साल पुराना है. इस दुकान पर रबड़ी वाले लस्सी के साथ केसर लस्सी, मसाला लस्सी, चॉकलेट लस्सी, केसर लस्सी, बनाना लस्सी, मसाला लस्सी भी है. बता दें लस्सी की कीमत 30 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है.

Undefined
वाराणसी: काशी में मशहूर है पहलवान लस्सी, जानिए इतिहास, टाइमिंग और address 12

पहलवान लस्सी का इतिहास

बता दें वाराणसी में स्थित पहलवान लस्सी का इतिहास करीब 73 वर्ष पुराना है.  इसे1950 में पन्ना सरदार पहलवान ने खोला था. यहां पर शुरू से लेकर अभी तक कुल्हड़ में ही लस्सी दी जाती है. इसे हाथ से बनाया जाता है.

Undefined
वाराणसी: काशी में मशहूर है पहलवान लस्सी, जानिए इतिहास, टाइमिंग और address 13

पता

पहलवान लस्सी का पता पंडित मदन मोहन मालवीय रोड, रविदास गेट, साकेत नगर कॉलोनी, लंका, वाराणसी है.

Undefined
वाराणसी: काशी में मशहूर है पहलवान लस्सी, जानिए इतिहास, टाइमिंग और address 14

टाइमिंग

काशी में स्थित पहलवान लस्सी का दुकान सुबह 8 बजे खोल जाता है और रात के 11 बजे तक खुला रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें