Pilibhit News: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर अपने काम और बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. प्रदेश में यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. इस बीच वरुण गांधी ने ट्वीट कर रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी सरकार का घेराव किया है.
पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 2, 2021
उन्होंने ट्वीट कर कहा- पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो. रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं. सेना में भर्ती का भी वही हाल है. आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??
वरुण गांधी ने इससे पहले 30 नवंबर को अपने एक आर्टिकल में देश में बढ़ती बेरोजगारी, उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ते व्यक्तिगत ऋण के लिए सरकार की नीतिगत गलतियों और उदासीनता पर सवाल खड़े किए थे. ये पहली बार नहीं है जब इन मुद्दों पर वरुण गांधी मुखर हुए हैं, इससे पहले तीन कृषि कानून (अब वापस हो चुके हैं) को लेकर भी सरकार का घेराव कर चुके हैं. इस बीच अब रोजगार का मुद्दा उठाकर वरुण गांधी ने सरकार को सामने आकर जवाब देने की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है.
Also Read: UP News: सत्ता में वापसी पर युवाओं को देंगे रोजगार, अखिलेश यादव का वादा, UPTET को लेकर योगी सरकार पर किया हमला◆ अगस्त 2017 : सब इंस्पेक्टर की परीक्षा
◆ फरवरी 2018 : UPPCL भर्ती का पेपर लीक
◆ अप्रैल 2018 : UP पुलिस का पेपर लीक
◆ जुलाई 2018: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का पेपर लीक
◆ अगस्त 2018: स्वास्थ्य विभाग प्रोन्नत पेपर लीक
◆ सितंबर 2018: नलकूप ऑपरेटर पेपर लीक
◆ साल 2018 : 41520 सिपाही भर्ती पेपर लीक
◆ जुलाई 2020 : 69000 शिक्षक भर्ती पेपर लीक
◆ अगस्त 2021 : बीएड प्रवेश परीक्षा पेपर लीक
◆ अगस्त 2021 : PET पेपर लीक
◆ अक्टूबर 2021: सहायता प्राप्त स्कूल शिक्षक/प्रधानाचार्य पेपर लीक
◆ अगस्त 2021 : UPTGT पेपर लीक
◆ साल 2021 : NEET पेपर लीक
◆ साल 2021 : NDA पेपर लीक
◆ साल 2021 : SSC पेपर लीक
◆ नवंबर 2021 : UPTET पेपर लीक