18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़ी इन बातों को क्या जानते हैं आप?

अटल बिहारी वाजपेयी आज ही के दिन साल 2018 में हमें छोड़ कर चले गए. आज अटल जी की पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें.

अटल बिहारी वाजपेयी आज ही के दिन साल 2018 में हमें छोड़ कर चले गए. आज अटल जी की पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें.

25 दिसंबर, 1924 (क्रिसमस के दिन) को एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी को नॉनवेज बहुत पसंद था और उनका पसंदीदा भोजन झींगा था. अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी शादी नहीं की और जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मैं इतना व्यस्त रहता हूं कि भूल ही गया.” वह 4 राज्यों – यूपी, एमपी, नई दिल्ली और गुजरात के छह लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करने वाले एकमात्र नेता हैं. वह 47 वर्षों तक संसद सदस्य रहे – 11 बार लोकसभा से और दो बार राज्यसभा से चुने गए. संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले वाजपेयी पहले भारतीय राजनेता थे. प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, भारत ने राजस्थान के पोखरण में एक सफल परमाणु परीक्षण किया, जिसे ऑपरेशन शक्ति नाम दिया गया.वाजपायी के पिता उनके सहपाठी थे. वह और उनके पिता कानून की पढ़ाई के लिए एक ही लॉ कॉलेज में एक साथ गए और उन्होंने छात्रावास में एक ही कमरा भी साझा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें