आज 31 अगस्त 2023 को पूरे भारत में राखी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. झारखंड में कोयला नगरी के नाम से प्रख्यात धनबाद में भी यह त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. आज हर तरफ खुशियों का माहौल बना हुआ है. इस दौरान शहर भर की बहनों ने अपने-अपने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधी और उन्हें मिठाइयां खिलाकर उनके सुखद जीवन की मंगलकामनाएं कीं. आज राखी के त्योहार पर पूरे शहर के घरों में गुरुवार की सुबह से पकवान बनाए गए और बहनों ने मिठाइयों के साथ अपने भाइयों को पकवान भी खिलाए.
आम तौर पर राखी के इस पावन अवसर पर बहनें भाइयों की आरती उतारकर उनके सुखद जीवन का आशीर्वाद देती हैं. इसके बदले में भाई उन्हें भी गिफ्ट में उनके मनपसंद वस्तु भेंट करते हैं. धनबाद के बाजारों में भी रंग-बिरंगी राखियों और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के साथ-साथ गिफ्ट की दुकानें भी कई दिनों से सजी रहीं. इन दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई.