कोरोना की दूसरी लहर ने भी सिनेमाघरों में ताले लगवा दिए हैं. खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक थिएटर्स के खुलने का इंतज़ार करेंगे, लेकिन बीते एक हफ्ते में एक के बाद एक फिल्में ओटीटी रिलीज की घोषणा कर रही हैं. गौर करें तो उनमें से ज़्यादातर फिल्में वुमन सेंट्रिक हैं. वुमन सेंट्रिक फिल्में यूं भी हमेशा टिकट खिड़की पर फायदे का सौदा नहीं मानी जाती रही हैं.
हाल के कुछ वर्षों में हालात ज़रूर बदलने लगे थे लेकिन लगता है कि अभी भी मेकर्स को इस बात का पूरा भरोसा नहीं है कि थिएटर्स शुरू होने के बाद दर्शक महिला प्रधान फिल्मों को देखने के लिए थिएटर्स की ओर रुख करेंगे. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ रिलीज की डील कर ली है…
शेरनी – शकुंतला देवी के बाद विद्या बालन की यह दूसरी फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है।जून महीने में प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही इस फ़िल्म में विद्या ईमानदार फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में है जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपना काम पूरी ईमानदारी से निभाने में यकीन करती है. इस फ़िल्म के निर्देशक फरारी की सवारी के निर्देशक राजेश मपुस्कर हैं.
मिमी- अभिनेत्री कृति शेनॉन की फ़िल्म मिमी एक अरसे से सुर्खियों में है. वो इस फ़िल्म सरोगेट मदर की भूमिका को निभा रही हैं. प्रेग्नेंट महिला के किरदार को बखूबी निभाने के लिए कृति ने 10 किलो वजन भी बढ़ाया था. इस फ़िल्म में कृति के साथ पंकज त्रिपाठी भी नज़र आएंगे. मराठी फिल्म पर आधारित यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
हंगामा 2 – शिल्पा शेट्टी की बॉलीवुड में वापसी वाली यह फ़िल्म इस साल गर्मियों में थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फ़िल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. इस फ़िल्म में शिल्पा के अपोजिट परेश रावल नज़र आएंगे. इसके अलावा मिजान जाफरी, प्रणीता प्रकाश भी फ़िल्म का अहम हिस्सा होंगे. हंगामा 2 के निर्देशक भी प्रियदर्शन ही हैं. खबरों की मानें तो इस फ़िल्म में अक्षय खन्ना भी गेस्ट अपीयरेंस में दिखेंगे.
शादिस्तान- अभिनेत्री कृति कुल्हारी और निवेदिता भट्टाचार्य की यह फ़िल्म रोड ट्रिप पर आधारित है. ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस फ़िल्म की भी डील हुई है. के के मेनन भी इस फ़िल्म का चेहरा हैं जबकि फ़िल्म के निर्देशक राज सिंह चौधरी हैं.