13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में सरायकेला की 4 पंचायतों के ग्रामीणों का जुटान, गिरफ्तारी की मांग

सरायकेला क्षेत्र में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने और फिर परिजनों संग मारपीट मामले में चार पंचायतों के ग्रामीणों का जुटान हुआ है. ग्रामीणों ने एक स्वर में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Jharkhand News: स्कूली छात्राओं के साथ दो मनचले युवकों द्वारा छेड़खानी और विरोध करने पर छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले में सरायकेला की चार पंचायतों के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. सरायकेला थाना अंर्तगत टेंटोपोशी पंचायत भवन परिसर में चार पंचायत टेंटोपोसी, चमारू, नरायणपुर और बांधडीह गांव के ग्रामीणों का जुटान हुआ और घटना के विरोध में नाराजगी जतायी.

पुलिस को लिखित शिकायत

बैठक में ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपी युवकों के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर कड़ी  कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है. घटना को लेकर भुक्तभोगी द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत दिया है.

चार ग्रामीणों की बैठक पर पहुंचा पुलिस प्रशासन

ग्रामीणों की बैठक की सूचना पर सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार दल-बल के साथ गांव पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल किया. ग्रामीणों ने बैठक में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. चार पंचायत के ग्रामीणों की बैठक की सूचना पर एसडीओ रामकृष्ण कुमार, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे.

Also Read: Explainer: वर्षा ऋतु के समापन का संदेश देता कास का फूल, जानें मागे नृत्य में क्या होता उपयोग

क्या है मामला

पुलिस को दिये गये लिखित शिकायत में कहा गया कि दो छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए हर दिन कालियाडुंगरी को जाती है. पिछले दिनों ट्यूशन पढ़कर लौटने के क्रम में टेंटोपोसी के दो युवक अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी करना शुरू किया एवं जबरन मोबाइल नंबर मांगने लगा. छात्रा किसी तरह अपनी सहेली के साथ भागकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया. दूसरे दिन भी उक्त युवकों ने छेड़खानी किया. इसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया. इस बीच एक युवक भाग गया, जबकि दूसरे युवक को पकड़ कर पूछताछ करने लगे. इसी बीच टेंटोपोसी गांव का एक अन्य युवक वहां पहुंचा और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया.

इस मामले में पुलिस की है पैनी नजर

इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस की पैनी नजर है. हर हाल में आरोपी पकड़े जाएंगे. साथ ही कहा कि पुलिस हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. किसी तरह की वारदात होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे. कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने में सबके सहयोग की जरूरत है, वहीं अवांछित तत्वों पर नकेल भी कसे जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें