15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के सतगावां में रास्ता विवाद को लेकर भिड़े बिहार व झारखंड के ग्रामीण, मारपीट और रोड़ेबाजी

सतगावां (कोडरमा) : पड़ोसी राज्य बिहार के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बाराटांड के ग्रामीण व स्थानीय गांव कटैया के लोग रविवार (14 जून, 2020) को एक कच्ची सड़क (नहर के मेड़) के मामले को लेकर आपस में भिड़ गये. बात इतनी बढ़ गयी कि जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

सतगावां (कोडरमा) : पड़ोसी राज्य बिहार के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बाराटांड के ग्रामीण व स्थानीय गांव कटैया के लोग रविवार (14 जून, 2020) को एक कच्ची सड़क (नहर के मेड़) के मामले को लेकर आपस में भिड़ गये. बात इतनी बढ़ गयी कि जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बाराटांड व कटैया गांव के ग्रामीणों के बीच रविवार की दोपहर में नहर पर बने मेड़ को कच्ची सड़क बनाने को लेकर हो रहे श्रमदान कार्य के दौरान मारपीट व रोड़ेबाजी हुई.

यहां बाराटांड़ से कटैया को जोड़ने वाली नहर के मेड़ को कटैया के ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से आवागमन के लिए सड़क बनाने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच, बाराटांड की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को जोड़ने वाली पीपल पेड़ के समीप गोविंदपुर पंचायत की मुखिया अफरोजा खातून के द्वारा सड़क के बीच में गड्ढा कटवा दिया गया.

Also Read: लापता मां- बेटी का शव कुएं से बरामद, मायकेवालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

इस बात से कटैया के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. कुछ ही देर में दोनों गांव के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी और तू-तू, मैं-मैं करते-करते लोग आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलते ही सतगावां बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, गोविंदपुर के बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, थाना प्रभारी डॉ नरेंद्र प्रसाद व अन्य दल-बल के साथ पहुंचे.

पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत किया. इधर, जानकारी मिलते ही रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद व नवादा के एएसपी (अभियान) कुमार आलोक भी घटनास्थल पर पहुंचे. इन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और आपस में तालमेल बनाकर रहने की अपील की. अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ पूरे रास्ते का मुआयना किया.

रास्ता को देखने के बाद दोनों गांवों के लोगों के साथ बिहार के गोविंदपुर थाना में बैठक हुई. बताया जाता है कि देर शाम खत्म हुई बैठक में निर्णय हुआ कि दोनों पक्षों के लोग आठ दिन के भीतर मापी कराकर समस्या का समाधान निकालेंगे. तब तक दोनों पक्षों में से कोई भी इस सड़क पर कोई काम नहीं करेगा. समाचार लिखे जाने तक दोनों ग्रामीणों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था.

ये हैं घायल

मारपीट व रोड़ेबाजी में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है. इसमें से कुछ की पहचान हुई है, जिसमें बाराटांड के सुरेंद्र प्रसाद यादव (45), धर्मेंद्र यादव (30), सुधीर यादव (35), कमला देवी (50), कटैया के जितेंद्र कुमार (26), मनीष कुमार (30), रितेश कुमार (27) व अन्य शामिल हैं.

इसलिए शुरू हुआ विवाद

सतगावां का कटैया गांव बिहार के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के काफी नजदीक पड़ता है. यहां के लोग बाजार के लिए बासोडीह (10 किलोमीटर दूर) न जाकर गोविंदपुर (करीब एक किमी) आते-जाते हैं. गोविंदपुर के मुख्य पथ को जोड़ने वाली सड़क नहीं रहने के कारण नहर के रास्ते को ही श्रमदान से सड़क बनाया जा रहा था.

Also Read: कोडरमा के चेचाई गांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, कंटेनमेंट जोन घोषित कर लगा कर्फ्यू

कई लोग इस रास्ते में श्रमदान के तहत काम कर रहे थे, ताकि आवागमन की सुविधा हो सके. आरोप है कि बाराटांड गांव की मुखिया अफरोजा खातून के नेतृत्व में इसी रास्ते में कुछ दूरी पर गड्ढा कर दिया गया. इसके बाद मामला बढ़ गया.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें