Jharkhand : झारखंड सरकार की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर तीन आईएएस अधिकारियों को अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की थी. मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे अगले आदेश तक सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार दिया गया था लेकिन इसे शुक्रवार देर रात एक और अधिसूचना जारी कर वापस ले लिया गया.
अधिसूचना पर कोई टिप्पणी नहीं
राज्य सरकार ने आईएएस विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने का फैसला वापस ले लिया है. IPRD के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने के बाद उनसे तुरंत वापस लेने पर सरकार या विभाग की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आयी है कि आखिरकार ऐसा क्यों किया गया.
वंदना दादेल गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार
बता दें कि जारी अधिसूचना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार दिया गया. वहीं, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल अपने कार्यों के साथ गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे अगले आदेश तक सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर रहने की अधिसूचना जारी की थी लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया.