Jharkhand News: पूर्व मंत्री एनोस एक्का के नेतृत्व वाली झारखंड पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां के कैनल मैदान में मंगलवार को आयोजित की गयी. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक भगत, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी जामुदा, केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मंगल हांसदा आदि उपस्थित रहे. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जेडीयू के जिला महासचिव रहे विनोद बिहारी कुजूर ने अपने समर्थकों के साथ झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बूथ समितियों को मजबूत करने पर जोर
सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव अशोक भगत ने कहा कि झारखंड पार्टी क्षेत्र के माटी की पार्टी है. झारखंड राज्य गठन के लिए झारखंड पार्टी के नेतृत्व में ही सबसे पहले अलख जगाते हुए आंदोलन शुरू हुआ था. आने वाले दिनों में झारखंड को संवारने का काम भी झारखंड पार्टी ही करेगी. अशोक भगत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की. साथ ही बूथ समितियों को सशक्त करते हुए पूर्व मंत्री सह केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का के हाथों को मजबूत करने की अपील की.
Also Read: VIDEO: रांची-गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, विस्टाडोम कोच से उठा सकेंगे प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा
झारखंड पार्टी हमेशा से कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि माना है : चित्रसेन सिंकू
पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू ने कहा कि किसी भी पार्टी में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पार्टी तभी मजबूत होती है जब कार्यकर्ता पूरे लगन के साथ पार्टी के लिए कार्य करते हैं. झारखंड पार्टी हमेशा से कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि माना है. झारखंडी अस्मिता का रक्षा झारखंड पार्टी ही कर सकती है.
मजबूत विकल्प के रूप में सामने आयेगी झापा : डीपी जामुदा
वहीं, पूर्व सांसद डीपी जामुदा ने कहा कि आने वाले समय में झारखंड पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने आयेगी. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी. कार्यकर्ता सम्मेलन को केंद्रीय उपाध्यक्ष अर्पना हंस, जिलाध्यक्ष मंगल सोरेन, मंगल सरदार, जसीम अंसारी, शालीग्राम उरांव, सुरेश कुमार, गोविंद कुजूर, गोविंदा तांती, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कोलंबस हांसदा, आनंद तिर्की आदि ने संबोधित किया.
Also Read: झारखंड का ऐसा स्कूल जहां एक चापाकल व शौचालय के भरोसे 800 विद्यार्थी, घर से पानी लाने को मजबूर बच्चे
विनोद बिहारी के नेतृत्व में काफी संख्या में युवाओं ने थामा झापा का दामन
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जेडीयू के जिला महासचिव रहे विनोद बिहारी कुजूर ने अपने समर्थकों के साथ झापा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे क्षेत्र के लोगों की आवाज बनेंगे. जनहित के मामलों में मुखर होकर आंदोलन करेंगे. इस दौरान विनोद बिहारी कुजूर के साथ मुख्य रूप से मो जमीन अंसारी, अफसर आलम, सुधीर मुंडा, हरिराम बोदरा, श्याम लाल लौहार आदि युवाओं ने झापा की सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से अधिवक्ता मनोज माहली के नेतृत्व में जितेंद्र हेंब्रम, इंद्रजीत मंडल, राकेश माहली, रोहित माहली आदि झापा में शामिल हुए.