आज पूरा देश 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षो उल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव माना रहा है. वहीं सीतामढ़ी के एक स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस से एक दिन पहले तैयारी के नाम पर बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए जा रहे थे. बेलसंड थाना क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल में हो रहे इस पूरे प्रकरण को किसी ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब यह तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की हाई स्कूल के एक कमरे में भोजपुरी गाना “पलंगिया ए राजा सोने न दिया” ब्याज रहा है. इस गाने में कई लोग मजे से बार बाला के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं. यहां सभी लोग बारी बारी से बार बाला के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं तो कई लोग वीडियो बनाते और सेल्फी लेते हुए भी देखे जा सकते हैं.
जहां स्कूल में एक तरफ बार बालाएं भोजपुरी गाने पर झूम रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जलेबियां और मिठाइयां भी बनाई जा रही है. स्कूल में एक तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली पर जेनरेटर भी चल रहा था. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर देर रात तक स्कूल में तैयारियां चल रही थी. वहीं तैयारी में जुटे लोगों ने अपने मनोरंजन के लिए बार बालाओं को बुलाया था.
Also Read: भोजपुरी गीत ‘हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा’ इंटरनेट पर मचा रहा धूम, एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा
स्कूल में देर रात तक अश्लील भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. वीडियो में दिख रहे सभी लोग गांव के ही बताए जा रहे हैं. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है की उन्हें वीडियो की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर ऐसा कोई वीडियो सही पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.