राउरकेला एयरपोर्ट में लगातार पांचवें दिन कोई विमान नहीं उतरा. शहरवासी अब केवल दिन गिन रहे हैं कि और कितने दिनों तक यह स्थिति बनी रहती है. विजिबिलिटी कम होने को कारण बताकर फ्लाइट कैंसिल की जा रही है. पिछले चार दिनों से यही स्थिति बनी हुई है. कोलकाता से सीधी उड़ान शुरू होने की घोषणा के बाद 26 दिसंबर को यहां विमान उतरना था, जो संभव नहीं हो सका. इसके बाद से लगातार शनिवार तक कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं हुई. गौरतलब है कि इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम और वीएफआर नहीं होने के कारण यह समस्या हो रही है. एयरपोर्ट को शुरू हुए एक साल पूरे होनेवाले है, लेकिन अब तक इसकी व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में रोष है.
एयरपोर्ट चौक पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरायी
छेंड थाना अंतर्गत राउरकेला एयरपोर्ट चौक पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद कार चालक व अन्य लोग कार छोड़कर वहां से भाग निकले. इससे इस दुर्घटना में किसी को चोट पहुंची है या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस कार को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, शनिवार दाेपहर करीब तीन बजे एक सफेद रंग की कार तेज गति से ओडिशा के राउरकेला एयरपोर्ट चौक से होकर जा रही थी. कार अनियंत्रित होकर रोड के डिवाइडर से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गयी. जिससे कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसी बीच किसी ने छेंड थाना काे इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. गौरतलब है कि इस मार्ग से होकर अलग-अलग कॉलेज के छात्र-छात्राएं आना-जाना करते हैं. इसके अलावा पानपोष, बंधपोष, प्रधानपाली, छेंड कॉलोनी, कलिंग विहार के निवासी भी यहां से आवागमन करते हैं. गनीमत रही है कि यह दुर्घटना दोपहर के समय हुई, जब यहां पर लोगों का आना-जाना कम रहता है. जिससे बड़ा हादसा टल गया.
Also Read: ओडिशा: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आदिम जनजाति ‘जुआंग’ समुदाय से संवाद कर बोले- इस महाअभियान से बदलेगी तस्वीरइंटिग्रेशन फोरम में आठ नये सदस्य शामिल
राउरकेला इंटिग्रेशन फोरम में आठ नये सदस्यों को शामिल किया गया है. राउरकेला के एसपी मित्रभानु महापात्र की मौजूदगी में हुई एक बैठक में पूर्व नगरपाल कालंदी बड़जेना, पूर्व पुलिस अधिकारी सुमन कुमार दत्त, पूर्व पार्षद हरमोहन महापात्र, बीजद के जसविंदर सिंह गोल्डी सहित विवेक श्रीवास्तव, अब्दुस सलम, मो सलीम तथा बारथलोमी केरकेट्टा को शामिल किया गया है. सभी ने फोरम को मजबूत करने और शहर में भाईचारा कायम रखने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. प्लांट साइट, उदितनगर, रघुनाथपल्ली के थाना प्रभारी और डीएसपी अनिल प्रधान भी मौके पर मौजूद थे.