खिलाड़ियों पर बायेपिक बनने का सिलसिला जारी है, मैरिकॉम, मिल्खा सिंह, गीत फोगाट, मोहम्मद अजरुद्दीन जैसे धुरंधरों के बाद अब खबर है शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद पर बायोपिक बन सकती है. इसे लेकर अब आधिकारिक तौर पर भी ऐलान हो चुका है. खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्मकार आनंद एल राय करने जा रहे हैं.
जल्द शुरु होने वाली है फिल्म की शूटिंग
सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म की घोषणा प्रोडक्शन टीम जल्द ही करेगी। यह फिल्म 2021 के फर्स्ट हॉफ में फ्लोर पर जाएगी. इस फिल्म में आनंद के बचपन से लेकर इंडिया के पहले ग्रैंड मास्टर की कहानी बताई जाएगी. पांच बार के विश्व चैंपियन रहे विश्वनाथन आनंद ने 11 दिसंबर को अपना 51 वां जन्मदिन मनाया.
फिलहाल फिल्म के किरदारों पर बना है ससपेंस
अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कौन अभिनेता इस अनटाइटल्ड फिल्म में आनंद राय के निर्देशन में शतरंज ग्रैंडमास्टर का किरदार निभाएगा. आपको बता दें आनंद एल राय ने इससे पहले तनु वेड्स मनु, रांझणा, तनु वेड्स मनु रिर्टनर्स, जीरो जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. आने वाले दिनों में अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष के अभिनय से सजी फिल्म सतरंगी रे की निर्देशन आनंद करने वाले हैं इसके अळावा अक्षय किमार को लेकर वो रक्षाबंधन फिल्म का निर्देशन भी करने वाले हैं.
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार आनंद एल राय अपने पसंदीदा अभिनेता धनुष को इस फ़िल्म के लिए परफ़ेक्ट च्वाइस मानते हैं. हो सकता है आनंद अपनी फिल्म में मेन लीड के लिए धनुष को चुन लें. सुनने में आया है धनुष खुद शतरंज विश्वनाथन आनंद की तरह तमिल हैं और दूसरा वे शतरंज ग्रैंडमास्टर के बहुत बड़े फ़ैन हैं । हालांकि अभी यह नहीं पता कि धनुष को शतरंज खेलना आता है या नहीं.
बायोपिक को लेकर आनंद ने किया था पहले इंकार
फिल्म से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इससे पहले विश्वनाथन आनंद के पास बायॉपिक को लेकर कई ऑफर आ चुके हैं, हालांकि तब उन्होंने मना कर दिया था. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सहमति दे दी है. फिल्म में विश्वनाथन आनंद के बचपन से लेकर दुनियाभर में ग्रैंड मास्टर के तौर पर शोहरत पाने तक के सफर को दिखाया जाएगा.
Posted By: Shaurya Punj