नागपुरी सुपरस्टार विवेक नायक (Vivek Nayak) का लेटेस्ट गाना ‘नजर में’ (Nazar Mein) रिलीज हो गया है. इस गाने में झारखंड की राजधानी रांची के ही कई खूबसूरत लोकेशंस पर शूटिंग की गई है. इस गाने में विवेक नायक एक्ट्रेस प्रिया संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. यह गाना शुक्रवार को रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर यह सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इस गाने को प्रदीप शमा ने गाया है और इसका म्यूजिक विवेक नायक ने दिया है. इस सॉन्ग को अनिमा कुजूर ने लिखा है और आज के युवाओं को प्यारा सा संदेश देने की कोशिश की है. यह रोमांटिक सॉन्ग बेहद पसंद किया जा रहा है और वीडियो के आखिर में बताया गया है कि बाइक ड्राइव करते समय हेलमेट कितना जरूरी है. इस गाने की शूटिंग रांची शहर से लेकर पतरातू और रिंग रोड जैसे लोकेशन पर की गई है.
इस सॉन्ग के बारे में विवेक नायक ने बताया कि, इस बार मनोरंजन के साथ-साथ युवाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज भी देने का कोशिश की गई है. साथ ही मैं झारखंड पुलिस को धन्यवाद देता हूं जिनके सहयोग से हम इस पूरे वीडियो को शूट कर पाये. सभी संगीत प्रेमियों को और हमें चाहने वालों को ढेर सारा प्यार. उम्मीद है फैंस को ये वीडियो पसंद आयेगा और हमने इसके माध्यम से जो संदेश देने की कोशिश की है वो लोगों तक पहुंचेगी.
Also Read: KGF 2 box office Collection: पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है सुपरस्टार यश की फिल्म, जानें
बता दें कि, इससे पहले विवेक नायक की आनेवाली फिल्म खोटा सिक्का का पहला गाना जय बजरंगबली रिलीज हुआ था. इस गाने में वो हनुमान जी की महिमा गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को पवन रॉय और खुद विवेक नायक ने आवाज दी है. इस फिल्म में विवेक नायक के अलावा नितेश कच्छप, राजू तिर्की, रंजू मिजं और नारायण महली भी खास भूमिका में हैं. इसके डायरेक्टर Anmol Xalxo हैं. यह पहली कॉमेडी फिल्म है जो दिसंबर में रिलीज होगी.