Aligarh News: पंचायत उपचुनाव के अंतर्गत दो ग्राम प्रधान और सात ग्राम पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग हुई. इन 9 सीट के लिए जमकर मतदान हुआ. वोटों की गिनती मंगलवार को यानी 21 दिसंबर को होगी.
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि पंचायत उपचुनाव में 2 ग्राम प्रधान व 7 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 4 केंद्रों पर 6 मतदान स्थलों पर प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक मतदान हुआ. इसमें मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. मतदान का प्रतिशत 69 से 89 प्रतिशत तक रहा. मतगणना कल 21 दिसंबर को रात है 8:00 बजे से होगी.
-
अकराबाद विकास खंड के कठैरा में ग्राम प्रधान के लिए 69.55 प्रतिशत मतदान
-
लोधा विकास खंड के भगवानपुर में ग्राम प्रधान के लिए 80.50 प्रतिशत मतदान
-
टप्पल विकासखंड के नगला कला में ग्राम प्रधान के लिए 89 प्रतिशत मतदान
अलीगढ़ के अकराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कठैरा और लोधा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भगवानपुर में प्रधान के पद लंबे समय से खाली पड़े थे. दो बार उपचुनावों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए दिलचस्पी न दिखाने के कारण अकराबाद में 9 वार्ड, अतरौली में 24, इगलास में आठ, गोंडा में 8, खैर में 2, गंगीरी में 11, टप्पल में 11, चंडौस में 1, जवां में 1, धनीपुर में 12, बिजौली में 5 और लोधा ब्लॉक में 7 सीट रिक्त थीं.
2 ग्राम प्रधान और 91 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 98 महिला-पुरुषों ने पर्चे भरे. इनमें से 77 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुनना तय था. 7 पंचायत सदस्य के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ था. 2 ग्राम प्रधान और 7 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना था.
Also Read: यूपी चुनाव से पहले ‘गांव की सरकार’ बनाने की तैयारी, बरेली में पंचायत इलेक्शन का हुआ ऐलान
रिपोर्ट : चमन शर्मा