12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : रात में सता रही माघ की ठंड, दो दिनों बाद होगी बिहार के तापमान में हल्की बढ़ोतरी

पटना समेत पूरे बिहार में कुछ दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. पूरे दिन सतही पछुआ हवा चलती रहेगी. इस कारण सुबह और शाम-रात के तापमान में कमी रहने के आसार बने हैं. शनिवार को भी गया राज्य में सबसे ज्यादा ठंडा रहा.

पटना. बिहार में लगातार मौसम में बदलाव जारी है. एक बार फिर से बिहार में पछुआ हवाओं का प्रवाह है. पटना समेत पूरे बिहार में कुछ दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. पूरे दिन सतही पछुआ हवा चलती रहेगी. इस कारण सुबह और शाम-रात के तापमान में कमी रहने के आसार बने हैं. शनिवार को भी गया राज्य में सबसे ज्यादा ठंडा रहा. मौसम विभाग ने 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय, बक्सर, और भोजपुर शामिल हैं. इन जिलों में 10 फरवरी से 12 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बारिश को लेकर येलो अलर्ट

बिहार के दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, और लखीसराय शामिल हैं. इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण बिहार में बारिश हो रही है. यह विक्षोभ 12 फरवरी तक सक्रिय रहेगा.

दो दिनों बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी

दो दिनों बाद से हल्की-हल्की तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. मौसम विभाग ने रविवार से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. न्यूनतम तापमान आठ और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. इसके अलावा अभी सुबह में कोहरा छाया रहेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पछुआ हवा 16.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की वजह से अभी हवा में नमी बनी हुई है. दिन में धूप निकलने से तो राहत है, लेकिन रात में वातावरण में नमी के चलते पारा नीचे गिर रहा है. रात के सात बजते ही पछुआ हवा के तेज होने से लोगों को घरों में कैद कर दे रहा है.

Also Read: मौसम पूर्वानुमान का बिहार मॉडल अपनायेगा पूरा भारत, इसरो के अध्यक्ष भी आयेंगे देखने

7.6 डिग्री न्यूनतम तापमान

गोपालगंज जिले में दिन में भले ही धूप निकलने से मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन रात में पारा लगातार गिरने से ठंड सता रही है. शनिवार को दिन का तापमान जहां 22.8 डिग्री पर पहुंच गया व गुनगुनी धूप लोगों को काफी सुकून दिया, वहीं न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. जो लोग शहर के फुटपाथ पर रह रहे हैं, उनके लिए रात जानलेवा बनी हुई है. बंजारी, आंबेडकर चौक, अरार चौक, सदर अस्पताल, हजियापुर में कई लोग फुटपाथ पर रहने को मजबूर हैं. नगर पर्षद का अलाव बुझ चुका है, जिसके कारण रात में राहगीरों के लिए भी ठंड खतरनाक बनी हुई है. यह स्थिति अभी एक-दो दिन और रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें