17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal: कोरोना काल इन 5 राशियों के लिए आफत, जानिए करियर और रिलेशनशिप को लेकर कैसा रहेगा यह सप्ताह

weekly rashifal July 2020, Mesh, Aries, Vrishabh,Taurus, Mithun, Gemini, Kark, Cancer, Singh, Leo, Kanya, Virgo, Tula, Libra, Vrishchik, Scorpio, Dhanu, Sagittarius, Makar, Kumbh, meen राशिवालों के लिए इस सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

मेष- इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर आप नए उत्साह और जोश के साथ आगे बढ़ेंगे. आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने से सुख संतोष का अनुभव होगा. कोई भी महत्व के कार्य को लेकर चर्चा दौरान विनम्र रहना होगा. कठिन विषय के प्रति आप गंभीर होंगे. अपनी शक्ति को सही दिशा में ले जाएंगे तो उत्तम परिणाम मिल सकेगा.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह किसी के भी साथ उग्रतापूर्ण व्यावहार, प्रतिद्वंद्वियों को नजरंदाज करने और उतावलेपूर्ण निर्णय लेने की संभावना होने के कारण आत्मसंयम और धैर्य से काम लेंगे तो फायदे में रहेंगे. अभी किसी भी काम में बड़े बदलाव की इच्छा हो तो पहले सलाह लें और बाद में आगे बढ़ें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके बीच संबंधों में निकटता रहेगी, लेकिन अपने अति उतावलापन या आवेश को अंकुश में रख कर आगे बढ़ें तो संबंधों का उत्तम सुख मिल सकेगा. अपने क्रोध को अंकुश में रखें, अन्यथा छोटी-छोटी बातों में बड़ा विवाद हो सकता है. प्रेम संबंधों में आप धीमी लेकिन स्थिर गति से आगे बढ़ने की इच्छा होगी.

हेल्थ्: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी ग्रहों का कोई विपरीत असर अभी नहीं है. फिर भी मौसमी बदलाव के कारण आपको कोई असर न हो, इसका ध्यान रखने की सलाह है. छाती, फेफड़ा या श्वासनली संबंधी समस्या हो तो सप्ताह के अंतिम चरण में खास ध्यान रखें.

लकी डेट: 19, 22, 23

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह कोई भी संयुक्त निर्णय या करार में अति उतावलापन न करें.

उपाय: इस सप्ताह सावन में गुड़ सहित शिवजी का जलाभिषेक करना चाहिए. यह उपाय आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.

वृष- इस सप्ताह आर्थिक निर्भरता होने के कारण आप मनोरंजन की दुनिया की ओर बढ़ेंगे. सकारात्मक विचारों के साथ कार्य करेंगे. कार्य में सफलता प्राप्त होगी. उत्साह बना रहेगा. सहकर्मी से सहयोग प्राप्त होगा. बड़ा निवेश करने से बचें. बाहरी व्यक्ति को उधार ना दें. काम के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसायिक कार्यों में आप स्थिरता पूर्वक आगे बढ़ेंगे. शेयर बाजार, सट्टा, जुगाड़ या किसी भी सट्टा गतिविधियों से दूर रहें अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. अभी वाणी के प्रभुत्व वाले कार्यों और कम्यूनिकेशन संबंधी कार्यों में आपको शब्दों और वाणी में काफी सौम्य रखना सीखना होगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह पुराने संबंधों को तोड़कर नई शुरुआत के साथ ही कहीं न कहीं संबंधों में तनाव की संभावना भी रहेगी. अभी आप उम्र में काफी बड़े व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त वाणी में थोड़ा संयम रखना होगा. सोच-विचारकर आगे बढ़ें.

हेल्थ: इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में चुस्ती-स्फूर्ति और अंत में थोड़ी थकावट और सुस्ती रहेगी. खास कर संतान संबंधित मामले आपको परेशान करेंगे. जो डायबिटिज और मोटापा के साथ ही इससे संबंधित अन्य समस्याओं, कमर के भाग में दर्द या लीवर संबंधी समस्याओं से तकलीफ हो, उन्हें भी अभी ध्यान रखना होगा.

लकी डेट: 20, 21, 25

कलर: भूरा, हरा, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आय-व्यय के मामले में बहुत दूर की नहीं सोचें.

उपाय: इस सप्ताह सावन में शिव पूजन के समय दही, शक्कर चावल, सफेद चंदन आदि चढ़ाना चाहिए. शिव पूजा में सफेद रंग पुष्पों का प्रयोग करें.

मिथुन- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपका सकारात्मक पक्ष मजबूत रहेगा. भावात्मक रूप से कोई भी फैसला ना लें. कार्यक्षेत्र में आपको स्वयं की स्थिति मजबूत करने के बारे में विचार करना है. कोशिश करें कार्य में कुछ नयापन लाने की और साथ ही नये-नये प्रयोग भी करते रहें.

करियर- बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों के काम, जवाबदेही या कार्यस्थल में बदलाव हो सकता है. प्रतिद्वंद्वी आपको पछाड़ने का प्रयास करेंगे, लेकिन वे अपनी किसी चाल में सफल नहीं हो सकेंगे. वरिष्ठों का आपको सहयोग मिलता रहेगा.आपका कौशल अभी कार्यस्थल पर आपका स्थान मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह किसी खास के प्रति आकर्षण रहेगा और मुलाकात भई हो सकती है. हालांकि विवाहितों को संबंध अपेक्षित गति से धीमे महसूस होंगे. आप यथासंभव अपने साथी को खुश रखने का प्रयास करेंगे. प्रारंभ के समय में आफ सार्वजनिक सक्रियता के कारण प्रियपात्र के साथ मुलाकातों में सफल रहेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. खास कर किसी यात्रा के वक्त दुर्घटनाजनित चोट से बचना होगा. इसके अलावा सामान्य समस्या हो तो भी खुद इलाज करने की बजाय डॉक्टर की सलाह लेकर आगे बढ़ें. किसी भी तरह की लापरवाही आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है.

लकी डेट: 20, 21, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह परिवार के अन्य सदस्यों से पैसों से संबंधित मदद मिल सकती है. किसी भी अवैध लेन-देन से बचें.

उपाय: इस सप्ताह शिव पूजा गन्ने के रस से शिवजी का जलाभिषेक करना चाहिए. इस उपाय को करने से आपकी मनाएं पूर्ण होंगी.

कर्क- इस सप्ताह धर्म के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी. जन सेवा के कार्यों में भाग लेने अथवा दान करने का भी मन होगा. कार्यक्षेत्र में कार्य का दबाव अधिक न हो, इसके लिए बेहतर है कि कार्य करने की एक योजना बना कर ही कार्य की शुरुआत करें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप कुशलतापूर्वक व्यापार करेंगे और इसका फायदा भी मिलेगा, लेकिन भागीदारी के कार्यों या संयुक्त उद्यम, करार आदि में अवरोध का समाना करना पड़ेगा. भागीदारी के धंधे में पूरी तरह से बदलाव की संभावना है. नौकरीपेशा वर्ग को दूसरों के भरोसे रहने की बजाय आत्मबल से आगे बढ़ने की तैयारी रखनी होगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपको वैवाहिक संबंधों का ध्यान रखना होगा, क्योंकि आपके बीच अभी पारस्परिक विश्वास का बार-बार परीक्षण हो सकता है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी में अहं रहेगा. अभी जो प्रेम संबंधों में हैं, उनकी कुल मिलाकर सामान्य स्थिति रहेगी. प्रेम की अभिव्यक्ति में थोड़ा विलंब या अवरोध आ सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह कब्जीयत की समस्या, आंखों में जलन, कमर दर्द, पित्त की समस्या होने की संभावना अभी बढ़ जाएगी. इस समय यथासंभव तला और मसालेदार भोजन से बचें. जिन लोगों को दांत, कंधे, गर्दन, नाक, कान संबंधी पुरानी शिकायत हो तो उसका अभी काफी ध्यान रखने की जरूरत है.

लकी डेट: 19, 22, 23

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह तनाव से बचने का प्रयास करें. यदि किसी भी प्रकार का व्यसन है तो उसे त्याग दें अन्यथा समस्याएं और बढ़ेंगी.

उपाय: इस सप्ताह सावन में भगवान शिव की पूजा करते समय घी चढ़ाना चाहिए. यह उपाय सच्ची श्रद्धा के साथ करना चाहिए.

सिंह- इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में काफी ध्यान देने की जरूरत है. सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें और कार्य के प्रति ईमानदारी और उत्साह जाहिर करें. आपको गुस्सा आवेश और थोड़े नकारात्मक विचारों के कारण अपनों के साथ संबंध न बिगड़ें, इसका ध्यान रखना है.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों के साथ तनाव हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है. अंतिम दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. बौद्धिक प्रतिभा के कार्यों में जुड़े लोगों को काफी सतर्क रहना होगा. सरकारी और कानून संबंधी कार्यों में भी ध्यान रखें.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह यथासंभव अहं, क्रोध और आवेश को आगे न बढ़ने दें. विवाहोत्सुक जातकों के लिए अच्छे चरण चलने के कारण आप उपयुक्त पात्र को पसंद कर सकते हैं. अंतिम दिन दांपत्य संबंधों में थोड़ा अंतर आ सकता है, लेकिन आप फिर कुल मिलाकर एक दूसरे के साथ रहना काफी पसंद करेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. आपको मौसमी बीमारियों की काफी संभावना होगी. जो पाचनतंत्र, चेतना संबंधित बीमारी, जीभ की बीमारी, हाथ के जोड़ों की बीमारी से पीड़ित हों, उन्हें अभी उपचार पर विशेष ध्यान रखना होगा. सप्ताह के अंतिम दो दिनों में भी आपको सुस्ती और थकावट महसूस होगी साथ ही अनिद्रा की समस्या होगी.

लकी डेट: 19, 22, 23

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह निर्णय ना लें और कोई बड़ा निवेश ना करें. सोच को सही दिशा में रखें.

उपाय: इस सप्ताह सावन में यह उपाय है कि उन्हें शिव पूजन में गुड़ के जल से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए.

कन्या-इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा. वाणी में संयम रखें. आप को गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना पड़ेगा. अभी पड़ोसियों के साथ तथा काम स्थल पर नजदीक बैठने वाले लोगों के साथ मतभेद अथवा झगड़ा होने की संभावना बन रही है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल कामकाज के लिए शुभफलदायी समय है. शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों के लिए भी उज्जवल अवसर वाला समय है. आप उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे. प्रारंभिक चरण में भागीदारी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी. हालांकि यात्रा संबंधित कार्यों में थोड़ी मंदी का माहौल रहेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप कामकाज में थोड़ा व्यस्त रहेंगे, लेकिन दूसरे दिन से आपमें पारस्परिक आकर्षण बढ़ेगा और एक दूसरे का साथ आपको काफी अच्छा लगेगा. आप में पहले की तुलना में खास के प्रति आकर्षण घटेगा, लेकिन अंतिम दो दिनों में आप फिर एक दूसरे के साथ निकटता बढ़ाने का प्रयास करेंगे. अभी आपको अपने साथी से संबंधित कोई चिंता हो सकती है.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य पर अभी खास ध्यान देना जरूरी है, खास कर पेट में जलन, रीढ़ की हड्डी में दर्द, पेट में गैस, पित्त की समस्या, ज्यादा मानसिक चंचलता के कारण बेचैनी आदि होने की समस्या हो सकती है. यात्रा और ड्राइविंग में लापरवाह न रहें, अन्यथा चोट लग सकती है.

लकी डेट: 20, 21, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें.

उपाय: इस सप्ताह सावन में भगवान भोलेनाथ को मनाने के लिए भांग और पान चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपको शंभूनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

तुला- इस सप्ताह आप आमदनी के नए स्रोत के बारे में सोचेंगे. उधार-वसूली का कार्य पूर्ण होगा. कार्यक्षेत्र में आप बड़े उत्साह के साथ कार्य करेंगे, लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह खत्म होने को आयेगा, आपका उत्साह कार्य के प्रति कम होता जायेगा. बेहतर होगा कि अपनी उर्जा को बरकरार रखें.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह आप प्रोफेशनल मामलों में अच्छा परफॉर्मेंस देंगे, लेकिन खास कर प्रतिद्वंद्वियों और विरोधियों से आपको सतर्क रहना होगा, क्योंकि वे आपको पछाड़ने का लगातार प्रयास करेंगे. भागीदारी के कार्यों के लिए शुरुआती चरण अच्छे हैं. क्रोध को अंकुश में रखें. आपकी गति थोड़ी धीमी होगी और कामकाज को छोड़ थोड़ा ब्रेक लेने की भी सोचेंगे.

रिलेशनशिपः इस सप्ताह आप प्रेम संबंधों में काफी रचे बसे रहेंगे. उत्तम दांपत्यसुख मिल सकेगा. हालांकि आपको शायद अपने क्रोध को सहन करने की भी तैयारी रखनी होगी.अनावश्यक झगड़े से बचें. आपके बीच कम्यूनिकेशन धीमी गति से चलता महसूस होगा. रोमांटिक मूड में आकर प्रेम की अभिव्यक्ति करने में तत्पर होंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे दिन के बाद आपको थोड़ी अस्वस्थता महसूस होगी. खास कोई बड़ी समस्या नहीं है, लेकिन आलस और वातावरण का असर आपके शरीर पर देखने को मिलेगा. आपकी स्थिति में स्पष्ट सुधार आएगा और आप फिर उत्साह और जोश के साथ काम में आगे बढ़ेंगे. छाती में जलन की संभावना भी प्रतीत हो रही है.

लकी डेट: 20, 21, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह पारिवारिक जीवन में थोड़ा मतभेद और तनाव उत्पन्न हो सकता है अतः शांत और संयमित रहें.

उपाय: इस सप्ताह सावन में शिवजी को दही, शहद और इत्र चढ़ाना बेहद लाभकारी माना जाता है.

वृश्चिक- इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में ज्यादा सोच-विचार कर कार्य करने की आवश्यकता नहीं है. आपके समक्ष जो-जो कार्य आते जाएं, बस आप उसे अपने तरीके से करते जाएं. नए कार्य में लाभ का योग है. आप आय के अन्य स्रोत के बारे में विचार कर उस पर कार्य करें. सफलता अवश्य प्राप्त होगी.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर खर्च के साथ होगी, लेकिन आपके कार्यों का अच्छा फल मिलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कम्यूनिकेशन आधारित कार्यों में आपको खास कर अपने शब्दों में काफी स्पष्टता रखनी होगी. मीडिया में भी आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. सप्ताह के उत्तरार्द्ध में आपको विदेश या दूर स्थान के कार्यों से काफी लाभ मिल सकेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम के पंछियों को किसी चरण में संबंधों में अहं का टकराव हो सकता है. जो पहले से संबंधों में हों, उन्हें अप्रत्याशित बदलाव की संभावना होगी या संबंधों के प्रति मन में लगातार असमंजस रहेगा. आपमें किसी खास के प्रति काफी अच्छा आकर्षण रहेगा, लेकिन संबंधों को योग्य मुकाम पर ले जाने में अनिश्चितता रहेगी. कार्यस्थल पर किसी खास के साथ ज्यादा काम करने के अवसर मिलेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सुखकारी बना रहेगा, लेकिन शुरुआती दो दिनों में पीठ में दर्द की शिकायत होगी. इशके अलावा रक्त परिसंचरण संबंधी शिकायत, मांसपेशइयों में दर्द या आंखों में जलन, चक्कर के कारण एलर्जी जैसी समस्याएं हो तो उसका भी ध्यान रखना होगा. हालांकि उत्तरार्द्ध के समय में आप फिर फिट एंड फाइन हो जाएंगे.

लकी डेट: 19, 22, 23

कलर: पीला, लाल, गुलाबी

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह गलत लोगों के संपर्क में आने से बचें अन्यथा बहुत मुसीबत में पड़ सकते हैं.

उपाय: इस सप्ताह सावन में भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए वृश्चिक राशि के जातकों को पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.

धनु- इस सप्ताह भविष्य के लिए अच्छा प्लानिंग कर सकेंगे. लक्ष्मी देवी की कृपा से आय में वृद्धि होगी. कलाकार एवं कारीगरों को उनकी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा और उनकी कदर होगी. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आप नौकरी में कुछ नया सृजन करने में उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे. आपमें उत्साह भी बढ़ेगा. हालांकि ग्रहों की स्थिति ऐसी है कि आपको शायद वरिष्ठों का साथ उम्मीद से कम मिले. उनके साथ किसी मामले में मनमुटाव न हो, इसका ध्यान रखें. नौकरीपेशा लोगों को बड़ों के साथ संबंधों में ध्यान रखना होगा. प्रतिद्वंद्वियों से सतर्क रहें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में यदि उत्साह चाहिए तो कम हो सकता है. प्रोफेशनल कार्यों में व्यस्त होंगे, जिस कारण अपने साथी को कम समय दे सकेंगे. कुल मिलाकर रोमांस की भावना रहेगी.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य का काफी ध्यान देना होगा. आपकी छोटी सी लापरवाही स्वास्थ्य की गंभीर समस्या पैदा कर सकती है. खास कर अंतिम दिन समय ध्यान रखने वाला है. मोटापा, आंखों में जलन, कमर दर्द, एसिडिटी, पित्त, त्वचा की समस्या, अनिद्रा जैसी कई बीमारियों का किसी न किसी तरह आपपर खतरा रहेगा.

लकी डेट: 19, 22, 23

कलर: पीला, लाल, सफेद, पीला

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह सरकारी कार्यों में या कानून संबंधी किसी काम के दौरान किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें.

उपाय: इस सप्ताह सावन में हल्दी युक्त दूध से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. यह उपाय आपके लिए बेहद लाभकारी है.

मकर- इस सप्ताह आप प्रोफेशनल मोर्चे पर काफी सक्रिय रहेंगे. पहले से तैयार योजनाएं अभी अमल में ला सकेंगे. अपने परिजनों और प्रियपात्र के साथ के संबंध आपको असंतोषजनक लगेंगा. अभी यथासंभव मौजमस्ती और लग्जरी लाइफस्टाइल पर कम खर्च करें. परिवार के लिए खर्च करने के मौके आ सकते हैं.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह व्यावसायिक मोर्चे पर शुरुआत भले ही अच्छी हो, फिर भी दीर्घकालीक विचार करें तो अभी काफी सतर्क होकर चलने का समय है. खास कर भागीदारी के कार्यों में या नए करार करने में ध्यान रखें और यदि अभी भागीदारी हो तो इसमें अप्रत्याशित बदलाव आ सकता है. कामकाज में क्रोध को अंकुश में रखें।कल्पनाशक्ति की जरूरत वाले कार्यों में थोड़ी परेशानी हो सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह दांपत्यजीवन में आपके बीच किसी भी बात को लेकर तकरार न हो, क्योंकि विवाद, आशंका आदि की संभावना बढ़ेगी. प्रेम संबंधों के लिए सबसे बेहतर प्रतीत हो रहा है. हालांकि इसके बाद के समय में आपको विनम्रतापूर्ण व्यवहार रखना होगा.

हेल्थः इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य समग्र रूप से अच्छा रहेगा. आपमें शक्ति और उत्साह होने के कारण प्रोफेशनल मामलों में काफी ध्यान दे सकेंगे, लेकिन सप्ताह के मध्य में पेट संबंधित शिकायत, चक्कर आना, ललाट या ठुड्डी पर चोट की संभावना होगी. एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है.

लकी डेट: 20, 21, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आप हर बार ठोकरें खाने के बाद ही संभलते हैं इससे बचने की कोशिश करें.

उपाय: इस सप्ताह शिवजी का आशीर्वाद पाने के लिए सावन में नारियल के पानी से भोले बाबा का अभिषेक करना चाहिए.

कुम्भ- इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर संतुलन बनाए रखने में व्यस्त रहेंगे. आप नए विचारों के साथ कामकाज में आगे बढ़ेंगे. आप किसी खास दोस्तों के बीच या सामाजिक काम में काफी सक्रिय रहेंगे. आय की तुलना में आप ज्यादा खर्च होंगे।अभी पैतृक संपत्ति और बड़ों द्वारा अर्जित धन संबंधित मामलों में ज्यादा छेड़छाड़ न करें.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह कामकाज नियमित गति से चलेंगे. भागीदारी के कार्यों में आगे बढ़ेंगे और कोई करार करना हो तो हो सकता है. हालांकि शेयर बाजार, वायदा बाजार, कमोडिटी, करंसी बाजार आदि में जल्दबाजी में आगे न बढ़े. दूर स्थान या विदेशी कार्यों में थोड़ा विलंब होगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताहअच्छा दांपत्यसुख मिलेगा. प्रेम की अभिव्यक्ति करने में अपनी वाणी में पारदर्शिता रखें. विवाहितों को जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध रहेंगे, लेकिन सप्ताह के मध्य में उनसे संबंधित कोई चिंता परेशान करेगी. सप्ताह के उत्तरार्द्ध का समय काफी अच्छा माना जा सकता है.

हेल्थः इस सप्ताह स्वास्थ्य का काफी ध्यान रखना होगा. इस सप्ताह खास कर अचानक मौसम का असर शरीर पर पड़ने से कफ होगा, पाचन संबंधित तकलीफ, दांत में दर्द या कंधे में दर्द आदि की समस्या हो सकती है. आपको अच्छा भोजन करने की काफी इच्छा होगी, जिससे भोज के बाद उसका पाचन हो, इसके लिए कसरत औपृर मेडिटेशन पर ध्यान देंगे.

लकी डेट: 20, 21, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह किसी के भी साथ कन्फ्यूजन को टालने के लिए आप सभी बातों या काम का लिखित दस्तावेज रखें साथ ही संपत्ति संबंधी निर्णय लेने में सतर्क रहें.

उपाय: इस सप्ताह सावन माह में तिल के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.

मीन-इस सप्ताह आपके कार्यभार में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.आर्थिक दृष्टि से शुरुआती समय तनावपूर्ण रहेगा, लेकिन कमाई के लिए आप नए-नए प्रयास करेंगे. इसमें सफलता की संभावना काफी है. अच्छे लोगों से मुलाकात होगी और स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिल सकेगा.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आप कुछ नया विचार करेंगे और अच्छे अवसर भी मिलेंगे. नए उद्य़म शुरू करने में दूसरे की बातों में आने की बजाय खुद की परिस्थिति का विश्लेषण कर आगे बढ़ें. दूर स्थान या विदेशी कार्यों में इस समय आपको काफी अनुकूलता रहेगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपको संबंधों में मजा नहीं आएगा, क्योंकि आपकी मानसिक बेचैनी और चंचलता काफी ज्यादा रहेगी. हालांकि इसके बाद के समय में आपमें रोमांटिक विचारों की अधिकता रहेगी. सप्ताह के अंतिम दिन प्रियपात्र केसाथ धूमने जाने की योजना बनाएंगे, जिसमें कोई अड़चन आ सकती है. आप प्रेम की अभिव्यक्ति काफी अच्छी तरह कर सकेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह मौसमी बीमारियों, सर्दी, कफ, सांस लेने में तकलीफ आदि की संभावना है। अंतिम दो दिनों में खास कर यात्रा के दौरान चोट से सावधान रहें. किसी भी कार्य में अति उतावलापन या ज्यादा जोखिम लेने से बचें. अंतिम दो दिनों में आपको चेतना तंत्र संबंधी शिकायत होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

लकी डेट: 19, 22, 23

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह अनावश्यक तनाव दूर करने के लिए पर्याप्त आराम करें. ज्यादा चिंता न करें.

उपाय: इस सप्ताह सावन में भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए केसरयुक्त दूध से अभिषेक करना चाहिए.

News posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें