20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election LIVE: मां को सताओ, माटी को लूटो और मानुष का रक्त बहाओ…ममता के स्लोगन पर पीएम मोदी का वार

Live पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव Updates: चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से पहले प्रचार अभियान तेज हो गया है. बर्दवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शुरू हो गई है. पीएम मोदी बंगाल में आज तीन रैली करेंगे. पीएम की रैली के साथ ही अमित शाह का भी सिलीगुड़ी में रोड शो है. इधर, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की भी नदिया जिले के रानाघाट में रैली शुरू हो गई है. ममता बनर्जी आज नुसरत जहां (Nusarat Jahan) के संसदीय क्षेत्र बशीरहाट में भी रैली को संबोधित करेंगी. वहीं सीपीएम ने कूचबिहार हिंसा को लेकर चुनाव की रिपोर्ट पर सवाल उठाया है. बता दें कि पांचवे चरण का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. इस चरण में राज्य के 45 सीटों पर मतदान होगा. Bengal Assembly Election 2021 से जुड़े अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

टीएमसी के स्लोगन पर पीएम का वार

पीएम मोदी ने टीएमसी के स्लोगन पर हमला किया है. पीएम ने कहा 'TMC का मार्ग रहा है- मां को सताओ, माटी को लूटो, मानुष का रक्त बहाओ. बिहार के एक पुलिस अफसर की बंगाल में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मां ने जब अपने बेटे का शव देखा, तो उसने दम तोड़ दिय. क्या उस पुलिस अफसर की मां, आपके लिए मां नहीं थीं दीदी?'

अमित शाह ने कहा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दीदी और उनके लोग मेरे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. मैं पॉकेट में लेकर इस्तीफा घूम रहा हूं. अगर आपको चाहिए तो मैं इस्तीफा फेंक दे रहा हूं. उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या मुझे इस्तीफा देना चाहिए?

पीएम ने कहा

पीएम ने कहा कि दीदी की दुर्नीति ने बंगाल के गरीब और मिडिल क्लास के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खेला किया है.आयुष्मान भारत से यहां के गरीब को पूरे देश में कहीं भी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलना था. दीदी ने ऐसे होने नहीं दिया.

अमित शाह का रोड शो शुरू

कलीम्पोंग में अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है. अमित शाह आज बंगाल में दो रोड शो और दो रैली करेंगे.

दिल्ली में भी होगा खेला- ममता

बशीरहाट की एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि वे रोज जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन बंगाल लोग उन्हें चकमा दे देंगे. ममता ने आगे कहा कि बंगाल के लोग आने वाले समय में दिल्ली में खेला करेंगे.

ममता बनर्जी ने कहा

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रानाघाट में कहा कि मुझे बीजेपी कार्यकर्ता के मरने का दुख है. वो कार्यकर्ता राजवंशी समाज का था,जिसका अपमान बीजेपी हमेशा करती रही है. ममता ने कहा कि कूचबिहार फायरिंग में अमित शाह हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं.

ममता का पीएम पर पलटवार

बंगाल चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से पहले रानाघाट में रैली करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन वे लोग बंगाल को जानते नहीं है. टीएमसी सुप्रीमो ने आगे कहा कि बंगाल पीएम मोदी के भ्रम को तोड़ देगी.

WB Chunav 2021: 'दीदी ओ दीदी' बोलना PM को पड़ सकता है भारी? कोलकाता के इस पुलिस स्टेशन में महिला फोरम की सदस्यों ने की शिकायत

बंगाल में गवर्नेंस के नाम पर बहुत बड़ा गड़बड़झाला- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने बंगाल में गवर्नेंस के नाम पर बहुत बड़ा गड़बड़झाला किया है. अगर यहां के लोगों को जन्मदिन मनाना है, तो TMC से पूछो. अगर घर बनाना है, तो TMC को कट-मनी दो. यदि राशन लेना है, तो TMC को कटमनी दो. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में कहीं अपना सामान ले जाना है, अपना सामान लाना है, तो TMC को कट-मनी दो

ममता की रैली शुरू

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की नदिया के रानाघाट में रैली शुरू हो गी है. ममता ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत कर चली गई, लेकिन काम नहीं की.

जितनी मर्जी गाली दीजिए- पीएम

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी, ओ दीदी, आपको गुस्सा करना है तो मैं हूं न, मुझ पर कीजिए. जितनी मर्जी गाली दीजिए.लेकिन बंगाल की गरिमा, बंगाल की गौरवमयी परंपरा का अपमान मत कीजिए.

दीदी के लोग गाली दे रहे हैं- प्रधानमंत्री

पीएम ने बर्दवान की रैली में कहा कि दीदी के लोग बंगाल के अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को गाली देने लगे हैं. दीदी के करीबी लोग उन्हें भिखारी कहने लगे हैं. बाबा साहेब की आत्मा को दीदी के कड़वे शब्द सुनकर कितना कष्ट हुआ होगा.

दीदी का खेला हो गया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है. पीएम ने आगे कहा कि जो आपके साथ खैला करने की सोच रहे थें, उन्हीं के साथ खैला हो गया है.

पीएम ने कहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि बर्दवान की दो चीजें बहुत मश्हूर है. उन्होंने कहा कि आपकी बोलचाल और खानपान में मिठास है. पीएम ने कहा कि ये दीदी को बर्दवान की मिहिदाना पसंद नहीं है क्या?

पीएम मोदी की बर्दवान में रैली शुरू हो गई है. पीएम मोदी आज बंगाल में तीन रैली करेंगे.

विमान बसु ने कहा..

कूचबिहार की घटना पर सीपीएम ने सवाल उठाया है. वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा है कि बंगाल के कूचबिहार में जो हुआ वो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. चुनाव से मिलकर हमने उनकी रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है.

पीएम मोदी की कल्याणी में रैली को लेकर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. पीएम मोदी आज 1.45 मिनट में कल्याणी में रैली करेंगे.

Bengal Election Live: मां को सताओ, माटी को लूटो और मानुष का रक्त बहाओ...ममता के स्लोगन पर पीएम मोदी का वार
Bengal election live: मां को सताओ, माटी को लूटो और मानुष का रक्त बहाओ... ममता के स्लोगन पर पीएम मोदी का वार 1

अमित शाह करेंगे रोड शो

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बंगाल में चार सभा में भाग लेंगे.

  • अमित शाह आज कलिम्पोग और सिलीगुड़ी में रोड शो करेंगे.

  • गृहमंत्री दो रोड शो के बाद हेमताबाद और धूपगिरी में जनसभा भी करेंगे.

ममता बनर्जी की जनसभा

ममता बनर्जी आज बंगाल में तीन रैली करेंगी. ममता बनर्जी की एक रैली नुसरत जहां के संसदीय क्षेत्र बशीरहाट में भी आयोजित है. पांचवे चरण के चुनाव से पहले टीएमसी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

पीएम की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार के सिलसिले में बंगाल आ रहे हैं. पीएम मोदी सोमवार को पूर्व बर्दवान के तालित स्थित साइ कॉम्पलेक्स मैदान दिन में 12 बजे ,नदिया जिले के कल्याणी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में अपराह्न 1.40 बजे और उत्तर 24 परगना जिले के बारासात स्थित कछारी मैदान में अपराह्न 3.10 बजे जनसभा करेंगे. इसके बाद वह 17 अप्रैल को आसनसोल व गंगारामपुर में जनसभा करेंगे. फिर 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री मालदा व मुर्शिदाबाद में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल को पीएम मोदी दक्षिण कोलकाता में रोड शो कर सकते हैं

Bengal Election 2021: तो उसके शव को नंदीग्राम भेज देता...शुभेंदु अधिकारी पर TMC नेता का विवादित बयान

BJP समर्थक को तृणमूल समर्थक ने बुरी तरह से पीटा

खड़गपुर शहर के वार्ड नंबर 26 अन्तर्गत गड्ढापाड़ा इलाके में एक भाजपा समर्थक को तृणमूल समर्थक ने बुरी तरह से पीटा. लोहे और पत्थर के टुकड़े से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर सदर के भाजपा उम्मीदवार व बांग्ला फिल्मों के अभिनेता हिरणमय चट्टोपाध्याय खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचे.

रैली आज

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से पहले प्रचार अभियान तेज हो गया है. आज पीएम मोदी और अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं, पीएम मोदी बंगाल में आज तीन रैली करेंगे, जबकि अमित शाह का दो रोड शो भी होगा

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें