पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चांपदानी सीट भी सबसे चर्चित सीटों में से एक था. यहां पर बंगाल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान चुनाव लड़ रहे थे. अब्दुल्ल मन्नान की गिनती राज्य के कद्दावर नेताओं में होती है. अब्दुल मन्नान का यहां से जमानत जब्त हो गई है. चांपदानी से टीएमसी के अरिंदम गुईन ने जीत दर्ज की है.
निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अरिंदम गुईन को 100512 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी के दिलीप सिंह सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं. कांग्रेस के अब्दुल मन्नान को सिर्फ 23053 मिले हैं. अब्दुल मन्नान का इस सीट पर जमानत जब्त हो गया है.
चार बार विधायक रह चुके हैं मन्नान- अब्दुल मन्नान चंपादानी से चार बार विधायक रह चुके हैं. पहली बार मन्नान 1991 में चुनाव जीत कर आए थे, उसके बाद वे लगातार तीन बार चुनाव जीते, लेकिन 2006 के चुनाव में वे हार गए थे. वहीं अब्दुल मन्नान 2016 में चौथी बार चुनाव जीतकर सदन पहुंचे.
चांपादानी का इतिहास– इस सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट के बीच ही मुकाबला होता रहा है. लेकिन 2011 में यहां पर तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई थी. हालांकि उसके बाद कांग्रेस ने फिर से इस सीट पर वापसी की.
ये है कैंडिडेट- चंपादानी सीट से बीजेपी ने इस बार दिलीप सिंह को मैदान में उतारा था. वहीं टीएमसी की ओर से अरिंदम गुईन चुनाव लड़ रहे थे. लोकसभा चुनाव में चंपादानी सीट पर टीएमसी को बढ़त मिली थी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra