13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021 : मतदान से पहले पश्चिम मेदिनीपुर में TMC कार्यकर्ता की हत्या, BJP पर आरोप

paschim medinipur keshpur vidhan sabha chunav news : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के आज दूसरे फेज का मतदान जारी है. राज्य के चार जिले के 30 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदाता वोट डाल रहे हैं. वहीं वोटिंग से पहले देर रात पश्चिमी मेदिनीपुर के केशपुर में एक टीएमसी कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के आज दूसरे फेज का मतदान जारी है. राज्य के चार जिले के 30 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदाता वोट डाल रहे हैं. वहीं वोटिंग से पहले देर रात पश्चिमी मेदिनीपुर के केशपुर में एक टीएमसी कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है.

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मेदिनीपुर स्थित केशपुर में तृणमूल कार्यकर्ता की चाकू भोंक कर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम उत्तम दोलई बताया जा रहा है. तृणमूल ने इसका आरोप भाजपा पर लगाया है. वहीं बीजेपी ने इसे आपसी संघर्ष करार दिया है.इन सीटों पर मतदान – पश्चिमी मेदिनीपुर के खड़़गपुर सदर, केशपुर, नारायणगढ़, साबांग और पिंगला में मतदान है. यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच है. हालांकि लेफ्ट-कांग्रेस की गठबंधन भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है.

बताया जा रहा है कि देर रात उत्तम डोलई चुनावी मीटिंग से घर लौट रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर पहले पिटाई की और फिर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वोटिंग से ऐन वक्त पहले हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस बल लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.

इन सीटों पर मतदान – पश्चिमी मेदिनीपुर के खड़़गपुर सदर, केशपुर, नारायणगढ़, साबांग और पिंगला में मतदान है. यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच है. हालांकि लेफ्ट-कांग्रेस की गठबंधन भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 2nd Phase Voting LIVE: शुभेंदु की अपील- मतदाता अपने घरों से बाहर आयें और निर्भीक होकर मतदान करें

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें