Bengal Chunav 2021: विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और सभी कैंडिडेट्स नये-नये तरीके से चुनाव प्रचार में भी जुट गये हैं. टीएमसी कैंडिडेट्स का चुनावी प्रचार भी जारी है. टीएमसी के कैंडिडेट्स ‘खेला होबे’ डीजे मिक्स गाने के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प्रचार में सोनारपुर उत्तर की टीएमसी कैंडिडेट भी उतरी हैं. टीएमसी के चर्चित खेला होबे स्लोगन के साथ ही सोनारपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की कैंडिडेट फिरदौसी बेगम मैदान में उतर गयी हैं और बल्ला उठाकर प्रचार कर रही हैं.
फिरदौसी बेगम इस विधानसभा चुनाव से दो बार विधायक रह चुकी हैं. इस बार वो हैट्रिक बनाने के इरादे से मैदान में हैं. टिकट मिलने बाद ही वो धुआंधार प्रचार में उतर गयी हैं. प्रचार में मैदान में क्रिकेट खेला और मतदाताओं से विजयी बनाने के लिए निवदेन किया. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि इस बार भी उन्हें जनता प्यार देगी और विजयी बनाएगी. फिरदौसी बेगम के किक्रेट खेलने को लेकर बीजेपी ने उन पर कटाक्ष किया है कि जब कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं हुई थी तब वो फुटबाॅल खेल रही थी. अब क्रिकेट खेल रही हैं.
Also Read: महिला दिवस पर ममता ने हबीबपुर की महिला कैंडिडेट सरला की जगह प्रदीप बास्के को मैदान में उतारा, बतायी यह वजह
बीजेपी ने फिरदौसी बेगम के चुनाव प्रचार में क्रिकेट खेलने पर खूब तंज कसे हैं. बीजेपी का कहना है कि जब उनको टिकट नहीं मिला था तो फुटबॉल खेल रही थीं. अब, प्रचार में क्रिकेट खेलने में मग्न है. जब रिजल्ट निकलेगा तो वो घर में बैठकर लूडो खेलेंगी. बता दें कि 10 अप्रैल को सोनारपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग है. अब देखना है 10 सालों का शासन खत्म होगा या बीजेपी इतिहास रचेगी. अभी तक बीजेपी और वाम गठबंधन की तरफ से तीसरे चरण के कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की गयी है.
Posted by : Babita Mali