लाइव अपडेट
मिनाखां में खटाल में लगी आग, 10 पशु जिंदा जल गये
उत्तर 24 परगना के मिनाखां थाना के छयआनी ग्राम में एक खटाल में बुधवार तड़के भीषण आग लग गयी. घटना से हड़कंप मच गया. 10 पशु जिंदा जल गये. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित खटाल मालिक का नाम मनिरूल मोल्ला है. बुधवार तड़के मनिरूल समेत उसके घरवाले सो रहे थे, तभी अचानक खटाल से गाय-भैंसों की चीख सुनकर मनिरूल व अन्य की नींद खुल गयी. मनिरूल ने जाकर देखा कि खटाल पूरी तरह से जल रहा है और कई पशु भी आग की चपेट में आ गये है. इसके बाद परिजनों ने तुरंत पानी लाकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग में सबकुछ खाक हो गया. 10 पशुओं की जलने से मौत हो गयी.
तृणमूल सांसद काकोली घोष दास्तीदार
घटना की प्रत्यक्षदर्शी तीन बार की तृणमूल सांसद काकोली घोष दास्तीदार ने केन लेकर सदन में दो अज्ञात लोगों के प्रवेश पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम घबरा गए क्योंकि वे दोनों अचानक दर्शक दीर्घा से कूद गए थे. पहले तो हमें लगा कि शायद कोई दर्शक दीर्घा से गिर गया है, लेकिन कुछ ही सेकंड बात यह अहसास हो गया कि दोनों व्यक्ति जानबूझकर कूदे हैं और उन्होंने केन खोल दिए. यह वास्तव में भयावह है और सुरक्षा में बड़ी चूक है.
पानी समझकर कीटनाशक पी लेने से वृद्ध की मौत
झाड़ग्राम के बेलपहाड़ी थाना के साखाभांगा गांव में पानी समझकर कीटनाशक पी लेने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का नाम लीलू मुर्मू (68) था. वह साखाभांगा गांव का निवासी था. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह खेत में काम करने गया था. उसके थैले में रखे एक बोतल में पेयजल और दूसरे में कीटनाशक था. काम के दौरान उसने गलती से पेयजल की बोतल की जगह कीटनाशक की बोतल खोलकर कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
साइबर क्राइम मामले में तीन गिरफ्तार
साइबर क्राइम के माध्यम से धोखाधड़ी के आरोप में जिले की ओंदा थाने की पुलिस द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बांकुड़ा जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 17 नवंबर को ओंदा थाना क्षेत्र के निवासी मैनुद्दीन मंडल (बदला हुआ नाम) ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, बांकुड़ा में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिन्न के नाम पर वास्तु दोष कटवा देने के लिए उनसे टेलीफोन पर संपर्क किया और उन्हें विभिन्न तरीकों से लालच दिया. प्रलोभन में आकर नेक इरादे से विभिन्न बैंक खातों में कुल दो लाख, 76 हजार 500 रुपये भेज दिये गये. बाद में मोइनुद्दीन मंडल को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. बांकुड़ा साइबर क्राइम थाने की टीम पिछले दो दिनों से दक्षिण दिनाजपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तार किये गये लोगों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया.
मदन मित्रा की सर्जरी हो सकती है आज
पिछले सोमवार यानी चार दिसंबर की रात सांस लेने में तकलीफ होने पर कमरहट्टी से तृणमूल विधायक मदन मित्रा को एसएसकेएम (पीजी) में भर्ती कराया गया था. गत गुरुवार की रात को श्री मित्रा की हालत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ और बढ़ गयी थी. साथ ही तेज खांसी होने लगी. इस दौरान उनके कंधे की एक हड्डी में फ्रैक्चर हो गया. ऐसे में उन्हें पीजी के वुडबर्न वार्ड के केबिन नंबर 206 से क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, बुधवार को अस्पताल में उनकी सर्जरी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि मित्रा की चिकित्सा के लिए बनाये गये मेडिकल बोर्ड में करीब 10 चिकित्सक हैं.
हाइकोर्ट ने इडी से पूछा, 5000 पन्नों के दस्तावेज से क्या मिली जानकारी
कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने लीप्स एंड बाउंड्स मामले में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को अपनी संपत्ति का ब्यौरा जमा करने का निर्देश दिया था और इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने 5000 पन्नों के दस्तावेज इडी के समक्ष पेश किये हैं. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने इडी से पूछा कि दस्तावेजों से क्या जानकारी मिली है. इस पर इडी अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि 5000 पन्नों में दस्तावेज पेश किये गये हैं, जिसकी जांच में समय लग रहा है. इनकी जांच करने के बाद जरूरत पड़ने पर इडी उन्हें दोबारा बुलायेगी.
कोलकाता पुलिस के कॉन्सटेबल की सड़क दुर्घटना में मौत
कोलकाता पुलिस के कॉन्सटेबल की सड़क दुर्घटना में मौत. विवेकानंद रोड और राज दिनेंद्र स्ट्रीट के चौराहे पर बाइक को तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टक्कर.
22 लाख के गांजा के साथ दो गिरफ्तार
सीआइडी ने 22 लाख रुपये के गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम महादेव मंडल और ऐनुल विश्वास बताये गये हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. ये सीमेंट की बोरी में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे.
बर्दवान स्टेशन पर टूट कर गिरा पानी का टैंक, कई लोग घायल
बर्दवान स्टेशन पर टूट कर गिरा पानी का टैंक.कई लोग घायल बताये जा रहे है.
आसनसोल में पूर्व तृणमूल विधायक सोहराब अली के घर पर इनकम टैक्स का छापा
तृणमूल के पूर्व विधायक सोहराब अली और व्यवसायि सैयद इम्तियाज के ठिकानों पर आईटी विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग बुधवार सुबह से ही उनके आवास और कार्यालय सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि सोहराब अली के रहमत नगर स्थित आवास, पर छापेमारी की गई है, जबकि सैयद इम्तियाज के बिजनेस पार्टनर और सहयोगी मुन्नवर हुसैन, विजय सिंह, जवैद खान के घरों पर भी छापेमारी की सूचना मिली है. वहीं दूसरी ओर पायल इंटरप्राइजेज के एसबी गोराई रोड स्थित कार्यालय पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार विजय सिंह के घर पर नगदी और गहने मिले हैं. सुगम पार्क स्थित जावेद खान के घर पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
'कालीघाट के काकू' को ICCU से वापस केबिन में किया गया स्थानांतरित
शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी 'कालीघाट के काकू' उर्फ़ सुजयकृष्ण भद्र को ICCU से वापस केबिन में किया गया स्थानांतरित. ईडी लेना चाहती है वॉइस सैंपल.