लाइव अपडेट
शुभेंदु अधकिारी ने टीएमसी पर किया कटाक्ष कहा, राज्य की भ्रष्ट तृणमूल सरकार को उखाड़ फेकें
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया में भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित प्रतिवाद सभा के मंच से राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने राज्य सरकार पर करारा हमला बोला. कहा कि राज्य की भ्रष्ट तृणमूल सरकार को यहां की सत्ता से हटा दें. पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति है. यहां किसान आत्महत्या कर रहे हैं, खाद की कालाबाजारी हो रही है. केंद्रीय योजनाओं से वंचित किसानों को उनका हक दिलाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान यहां सैंथिया में प्रतिवाद सभा आयोजित की गयी. सभा के मंच से शुभेंदु ने राज्य सरकार पर खूब निशाना साधा. शुभेंदु अधिकारी ने यहां की जनता से शिक्षा भर्ती से लेकर राशन घोटाले में लिप्त तृणमूल सरकार को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
West Bengal : शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर किया कटाक्ष कहा, राज्य की भ्रष्ट तृणमूल सरकार को उखाड़ फेकें
युवती का आग में झुलसा शव मिला
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के बड़नीलपुर के बालीडांगा इलाके में एक युवती का आग में झुलसा शव मिलने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मृत युवती का नाम रिंकी भट्टाचार्य (38) बताया है. वह ट्यूशन पढ़ाने के साथ ही व्यूटी पार्लर में भी काम करती थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घर से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिजली के खंभे से टकरायी बस, 20 घायल
सुताहाटा थाना अंतर्गत हल्दिया- मेचेदा राजमार्ग के दाड़ीबेड़ा इलाके में यात्रियों से भरी एक बस बिजली के खंभे से टकरा गयी. इस घटना से 20 से अधिक यात्री घायल हो गये. बस हल्दिया जा रही थी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया. इस घटना के कारण राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही.
संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच के लिये कोलकाता पहुंची दिल्ली पुलिस
संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच के लिये कोलकाता पहुंची है दिल्ली पुलिस. बड़ाबाजार के रवीन्द्र शरणी में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है.
WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात
कोलकाता में पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. बंगाल में सर्दी का मौसम चल रहा है. तेज हवाओं के कारण पूरे राज्य में में ठंड (Cold) है. हालांकि, इस सप्ताह के अंत में सर्दी का असर कम हो सकता है, ऐसा मौसम विभाग का मानना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले शुक्रवार-शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. पारा दो या तीन डिग्री तक चढ़ सकता है. मौसम विभाग ने यह नहीं बताया कि दिसंबर के अंत में तापमान बढ़ने का सटीक कारण क्या है. हालांकि, माना जा रहा है कि हवा की दिशा में किसी भी तरह के बदलाव से तापमान में बढ़ोतरी होगी.
सिउड़ी जिला भाजपा पार्टी कार्यालय के समक्ष जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ फिर पोस्टर
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी जिला भाजपा पार्टी कार्यालय और जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा (Dhruv Saha) के वाहन पर ध्रुव साहा के खिलाफ सोमवार सुबह पुनः पोस्टर मिलने की घटना के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया है. रविवार को भाजपा नेता ध्रुव साहा के खिलाफ साईथिया में पोस्टर पाया गया था. आज सिउड़ी जिला भाजपा पार्टी कार्यालय की दीवार पर इस पोस्टर के मिलने को लेकर भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं में घोर आक्रोश देखा जा रहा है. मालूम हो की आज साईथिया में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी की राज्य सरकार के खिलाफ प्रतिवाद सभा है.
WB News : विवाह का झांसा देकर दुल्हन परिवार समेत फरार, दूल्हा बराती संग पहुंचा थाना
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना (Katwa police station) इलाके के ग्वालपाड़ा में बराती संग विवाह हेतु पहुंचे दूल्हा के पूर्व ही दुल्हन और उसका परिवार फरार हो गए. काफी इंतजार और तलाश के बाद भी जब दुल्हन का पता नहीं चला तो बराती संग दूल्हा थाना पहुंच अपनी दस्तान सुनाया. पुलिस भी इस अजीब तरह से घटी घटना को लेकर आश्चर्यचकित है. घटना को लेकर पीड़ित दूल्हा थाना में उक्त युवती के खिलाफ मामला दायर किया है.
WB News : चलती हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन में जीआरपी कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
ललित के तार अब पश्चिम मेदिनीपुर जिले से भी जुड़े
संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना का मास्टर माइंड ललित झा (Master Mind Lalit Jha) के संपर्क के तार अब पश्चिम मेदिनीपुर जिले से जुड़ने का खुलासा हुआ है. यह तार पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल महकमा के दासपुर और मेदिनीपुर शहर से दो युवकों से सोशल मीडिया के जरिये जुड़ गया. घाटाल और मेदिनीपुर में समाज कल्याण के लिए सोशल मीडिया पर संचार के बाद व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना, काम सौंपना और स्वयंसेवी संस्थाओं का जिला संगठन बनाने और विस्तार करने का आदेश ही संसद की सुरक्षा में सेंध लगानेवाले मास्टर माइंड की गतिविधियां थीं. ऐसे अब उसके असली मकसद को उजागर करने में जांच एजेंसियों को काफी हद तक मदद मिल सकती है.
खड़गपुर आइआइटी का दीक्षांत समारोह आज, उपस्थित रहेगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
आज खड़गपुर शहर में स्थित मदर आइआइटी के नाम से विख्यात खड़गपुर आइआइटी इस वर्ष अपना 69वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रही है. दीक्षांत समारोह में इस बार मुख्य अतिथि के रुप में भारतवर्ष की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर खड़गपुर आइआइटी परिसर का विषेश सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में केवल केंद्रीय सरकार ही नहीं, राज्य पुलिस और जिला पुलिस भी अहम भूमिका निभायेगी. खड़गपुर आइआइटी के मुख्य प्रवेशद्वार पर सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किये गये हैं.
जज के पति को फिर सीआइडी ने किया तलब, अब फोन भी जमा करने का निर्देश
कोलकाता की एक अदालत की वरिष्ठ न्यायाधीश के पति को फिर से सीआइडी ने तलब किया है. उन्हें 22 दिसंबर को भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय आने को कहा गया है. इतना ही नहीं, उन्हें आगामी सोमवार को फोन जमा कराने का भी आदेश दिया गया है. इससे पहले, एक दिसंबर को जज के पति से करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की गयी थी. गत शनिवार को उन्हें दूसरी बार तलब किया गया था. इस दिन भी उनसे देर रात तक करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गयी थी. जज के पति पर अपने पद का दुरुपयोग कर एक आपराधिक मामले में अवैध रूप से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया था. वह पेशे से वकील हैं.
WB : पीएम मोदी के साथ 20 दिसंबर को होगी ममता बनर्जी की बैठक, शामिल हाे सकते हैं अभिषेक बनर्जी भी