22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : ईडी ने संदेशखाली हमले में संयुक्त एसआईटी गठित करने के आदेश को दी चुनौती

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

ईडी ने संदेशखाली हमले में संयुक्त एसआईटी गठित करने के आदेश को दी चुनौती

प्रवर्तन निदेशालय ने संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले की जांच के लिए सीबीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस का एक संयुक्त विशेष जांच दल बनाने के एकल पीठ के आदेश को कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी है. केंद्रीय एजेंसी का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि याचिका को मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगणनम की अध्यक्षता वाली एक पीठ के समक्ष बुधवार को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया गया है. मामले में ईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि संयुक्त एसआईटी के गठन को चुनौती देते हुए ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से समग्र जांच का अनुरोध किया.

आमडांगा : हाइटेंशन तार की चपेट में आकर दो की मौत

उत्तर 24 परगना के आमडांगा थानांतर्गत रहाना इलाके में मंगलवार को हाईटेंशन तार ने दो राजमिस्त्री की जान ले ली. घटना के बाद इलाके के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया और बिजली विभाग से आर्थिक मुआवजा की मांग की.जानकारी के मुताबिक, मृतकों के नाम संटू मंडल और मोफिजुल मंडल हैं. मंगलवार को रहाना इलाके में बहरुल मंडल नामक एक व्यक्ति के घर पर कुछ काम चल रहा था, इसके लिए कई राजमिस्त्री आये थे. घर के बगल से ही हाईटेंशन लाइन गा है. स्थानीय निवासी अरिफुल आलम मोल्ला ने बताया कि हाईटेंशन लाइन दो घरों के बीच से होकर गुजरी है. दो लोहे के खंभों के बीच एक सीमेंट का खंभा भी है.

नेताजी की जयंती पर मैराथन का आयोजन

हुगली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर भद्रेश्वर नवीन हिंदी पुस्तकालय की ओर से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चंदननगर अस्पताल मोड़ से भद्रेश्वर गेट बाजार तक पांच किमी की दौड़ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भद्रेश्वर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन फिरोज खान, चंदननगर की पार्षद शारदा चौधरी, संस्था के सचिव प्रदीप चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता घूरा चौधरी, विनोद चौरसिया व अन्य गणमान्य उपस्थित थे. दौड़ की शुरुआत फिरोज और शारदा ने हरी झंडी दिखाकर की. बालक वर्ग की दौड़ में मोतीलाल महतो प्रथम, सौम्यदीप दास द्वितीय, विजय राय तृतीय, बालिका वर्ग में जयंती सोरेन प्रथम, सोनाली साव द्वितीय व कोमल चौधरी तृतीय स्थान पर रही. फिरोज खान ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता सेनानी थे और उनका कीर्तिमान पूरी दुनिया में जाना जाता है.

लोकसभा चुनाव से पहले आयोग ने जारी किया मतदाता सूची

अगले दो से तीन महीने के भीतर देश में लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में इस चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल की नवीनतम संशोधित मतदाता सूची जारी की गयी है. जारी मतदाता सूची के अनुसार फिलहाल राज्य में कुल सात करोड़ 58 लाख 37 हजार 778 मतदाता हैं. इनमें तीन करोड़ 85 लाख 30 हजार 981 पुरुष और 03 करोड़ 73 लाख 04 हजार 960 महिला मतदाता हैं. वहीं तीसरे लिंग वाले 1,837 वोटर्स हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले 14 लाख 30 हजार 998 नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये हैं.

ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत

बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना इलाके के छानुच ग्राम के पास चलती ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत युवक का नाम भोला नाथ डोम (34) है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल में भेज दिया.

बंगाल में ठंड का कहर जारी, दक्षिण बंगाल के कई जिलों में फिर बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में ठंड (COLD) का कहर जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को कोलकाता में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. मंगलवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 19.8 रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है. सोमवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस था. लेकिन सिर्फ कोलकाता ही नहीं, राज्य के कमोबेश हर जिले में ठंड का असर देखने को मिल रहा है.

Bengal Weather Forecast : बंगाल में ठंड का कहर जारी, दक्षिण बंगाल के कई जिलों में फिर बारिश की संभावना

बीरभूम में लोकसभा की दो सीटों पर पुनः दखल को लेकर तृणमूल की कोर कमेटी कस रही कमर

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के तिहाड़ जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बीरभूम जिले में तैयार नौ सदस्यों को लेकर कोर कमेटी को सख्त निर्देश कालीघाट से जारी किया गया है. जिले के दो लोकसभा सीट बोलपुर और बीरभूम पर पुनः दखल को लेकर अभी से ही कमर कस लेने को कहा गया है. यही कारण है की जिले के सभी ब्लॉक में कोर कमेटी के नेता प्रत्येक सप्ताह बैठक कर अपनी चुनावी रणनीति बना रहे है.

पश्चिम बंगाल : बीरभूम में लोकसभा की दो सीटों पर पुनः दखल को लेकर तृणमूल की कोर कमेटी कस रही कमर

नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की 20 वर्षों की काेशिश रही नाकाम : सीएम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले नेताजी के लापता होने की जांच करने का वादा किया था लेकिन बाद में वह भूल गयी.यह भारत का दुर्भाग्य है कि इतने वर्षों बाद भी हमारे पास नेताजी के निधन की तारीख नहीं है. मैंने 20 वर्षों तक कोशिश की कि नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए लेकिन मैं नाकाम रही, कृपया मुझे माफ कर दीजिए. केन्द्र सरकार चाहती ताे नेताजी की जयंती पर सरकारी अवकाश दे सकती थी लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहती है. भाजपा को राजनीति करना है और लोगों को भ्रमित करना है. नेताजी को और उनके बलिदान का भाजपा भूल गई है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने भाजपा पर कसा तंज कहा, धर्म के नाम पर हिन्दुओं का वोट बांटना चाहती है केन्द्र

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन करोड़ रुपये का सोना जब्त

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3.09 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें और ईंटें जब्त की गईं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंगरेल सीमा चौकी क्षेत्र के हलदरपारा से सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने 4.82 किलोग्राम वजन की सोने की दो छड़ें और सोने के 30 बिस्कुट जब्त किए हैं.

कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

इंडिगो एयरलाइंस की विमान में बैठे 160 यात्रियों की जान उस वक्त खतरे में आ गई जब जयपुर से कोलकाता (Kolkata) जा रही विमान 6E-784 का एक इंजन फेल हो गया. हालांकि पायलट की सूझ-बूझ की वजह से यह विमान जयपुर लौट आई. करीब 35 मिनट बाद एयर ट्रैफिक सर्विस से संपर्क करके पायलट ने विमान को वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया. विमान को जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया और मरम्मत के लिए भेजा गया था. यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की गई.

शुभेंदु अधिकारी ने सरकारी कर्मचारियों को दी नबान्न अभियान करने की सलाह

शुभेंदु अधिकारी महंगाई भत्ते (डीए) के बकाए की मांग को लेकर बैठे सरकारी कर्मचारियों के मंच पर पहुंच गए. कर्मचारियों का संगठन एकजुटता समानता मंच लंबे समय से शहीद मीनार मैदान में डीए की मांग को लेकर अड़ा हुआ है. हाल ही में इसके सदस्यों के एक वर्ग ने भूख हड़ताल शुरू की थी. मंगलवार सुबह विपक्षी नेता अचानक अनशन मंच पर पहुंच गए और उन्होंने नबान्न अभियान करने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें