21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : कालीघाटेर काकू का वॉयस सैंपल की जांच करेगी ईडी

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

नई बाइक खरीद कर घर लौट रहे दो भाईयों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

मालदा, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पुरातन मालदा थाना इलाके के उचिया महादेवपुर के रामपुर पाड़ा में दुर्गापूजा देख कर घर लौट रहे बाइक सवार दो भाईयों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बताया की मृतक दोनों भाईयों का नाम अभिषेक हालदार (27) तथा सूजन हालदार (22) बताया गया है. दोनों मृतक भाई मालदा थाना के हबीबपुर के हथियानपुर ग्राम के निवासी थे.परिवार के लोगों ने बताया की तीन दिन पहले ही नई बाइक दोनों भाइयों ने खरीदी थी. उक्त बाइक लेकर दोनों भाई रविवार देर रात क्षेत्र के दुर्गापूजा मंडप देखने के लिए घर से निकले थे. सोमवार प्रात: घर लौटते समय रामपुर मोड़ के पास एक मिनी बस से बाइक की टक्कर हो गई .मौके वारदात पर ही दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.

पानागढ़ में बेस्ट थीम पर तैयार किये गये पूजामंडप

पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा की धूम मची हुई है. हर पूजा पंडाल बेस्ट थीम पर दुर्गापूजा का आयोजन कर रहें है .पानागढ़ बाजार ऑफिस पाड़ा का दुर्गापूजा मंडप और मौजूद भव्य प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. पानागढ़ कांकसा में कांकेश्वरी दुर्गापूजा का मंडप देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना इलाके के बडटीकरपुर इलाके में दुर्गापूजा प्रतिमा देख कर घर लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो युवक और घायल हो गए .घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घटना को लेकर पुलिस क्षति ग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले गई है .पुलिस ने मृतक युवक का नाम नित्यानंद सामंत (27) बताया है . मृतक युवक जमालपुर थाना इलाके के बडटीकरपुर गांव का रहने वाला था.

राज्यपाल बोस ने कहा, भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस (Governor C.V. Anand Bose) ने कहा कि भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. राज्यपाल ने यह बयान उत्तरी कोलकाता के सुकिया स्ट्रीट में एक सामुदायिक पूजा पंडाल का दौरा करने के बाद कही, जिसके मुख्य आयोजक तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष हैं.कुणाल घोष ने राम मोहन मिशन पूजा समिति के पंडाल में बोस का स्वागत किया. पूजा के कुछ अनुष्ठानों के दौरान राज्यपाल वहां उपस्थित रहे.

कालीघाटेर काकू का वॉयस सैंपल की जांच करेगी ईडी

कालीघाटर काकू' उर्फ ​​सुजयकृष्ण भद्र की वॉयस सैंपल के नमूने एकत्र करने में ईडी अधिक सक्रिय है. एसएसकेएम अस्पताल के सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा के बाद सुजयकृष्ण की आवाज का नमूनाें की जांच की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें