लाइव अपडेट
राज्य बजट आज, लोकसभा चुनाव से पहले राहत की उम्मीद
पश्चिम बंगाल सरकार में वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य 8 फरवरी यानि आज राज्य विधानसभा में बजट पेश करेंगी. यह उनका तीसरा बजट होगा. इस वर्ष के राज्य बजट में सरकार वैकल्पिक आय के लिए दिशा- निर्देश दे सकती है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र पर आर्थिक भेदभाव का आरोप लगा रही हैं. ऐसे में राज्य में कोई भी सामाजिक योजना बंद नहीं हो, इस पर भी जोर दिया जायेगा. राज्य सरकार की यह भी कोशिश होगी कि केंद्र से मिलने वाला फंड बंद न हो और केंद्रीय अनुदान लगातार सरकार को मिलता रहे.