11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Election 2021: पांचवें चरण में 319 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव, 125 ने नहीं की 12वीं के आगे पढ़ाई, ADR की रिपोर्ट

West Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021, ADR Report: सरकारी नौकरी करने के लिए भले योग्यता तय हो, लेकिन सरकार चलाने के लिए किसी व्यक्ति के पास कोई डिग्री होना जरूरी नहीं है. यही वजह है कि निरक्षर से सिर्फ साक्षर कहे जाने वाले लोग भी चुनाव में किस्मत आजमा लेते हैं.

कोलकाता : सरकारी नौकरी करने के लिए भले योग्यता तय हो, लेकिन सरकार चलाने के लिए किसी व्यक्ति के पास कोई डिग्री होना जरूरी नहीं है. यही वजह है कि निरक्षर से सिर्फ साक्षर कहे जाने वाले लोग भी चुनाव में किस्मत आजमा लेते हैं. जीत जाने के बाद यही नेता प्रदेश और देश की जनता के भाग्य विधाता बन जाते हैं.

द वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि बंगाल में पांचवें चरण के लिए होने वाले चुनाव में 2 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने खुद कहा है कि वे निरक्षर हैं. यानी पढ़ना-लिखना कुछ भी नहीं जानते. 6 लोगों ने चुनाव आयोग को शपथ पत्र देकर कहा है कि वे साक्षर हैं. यानी उन्हें अपना नाम लिखना आता है.

एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में 125 ऐसे उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं तक बतायी गयी है. यह नहीं बताया गया है कि वे 12वीं पास हैं या नहीं. यानी चुनाव लड़ रहे कुल उम्मीदवारों में से 39 फीसदी ने कभी कॉलेज का मुंह नहीं देखा.

Also Read: West Bengal Assembly Election 2021: चौथे चरण में 373 उम्मीदवारों में 47 फीसदी ग्रेजुएट, निरक्षर और साक्षर भी लड़ रहे चुनाव
पांचवें चरण में 57 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट

इन उम्मीदवारों में 182 (57 फीसदी) ने अपनी योग्यता स्नातक या उससे अधिक बतायी है. 3 उम्मीदवारों ने कहा है कि उनके पास डिप्लोमा की डिग्री है. ज्ञात हो कि इस चरण में कुल 319 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूर्वी बर्दवान में 44, उत्तर 24 परगना में 110, नदिया में 61, दार्जीलिंग में 40, जलपाईगुड़ी में 56 और कलिम्पोंग में 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. चार चरणों (27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल और 10 अप्रैल) के मतदान संपन्न हो चुके हैं. शेष 4 चरणों की वोटिंग 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगी. सभी सीटों पर मतगणना 2 मई को एक साथ करायी जायेगी. वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में कुल 87.85 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि वर्ष 2016 में 83.02 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: रक्तरंजित रहा चौथे चरण का चुनाव, 5 जानें गयीं, 76 फीसदी हुआ मतदान, 373 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में लॉक
बंगाल में मतदाताओं का विवरण

बंगाल चुनाव में कुल 7,34,07,832 मतदाता हैं. इनमें 7,32,94,980 आम मतदाता, 1,12,642 सर्विस वोटर, 210 एनआरआइ वोटर हैं. पुरुष वोटरों की संख्या 3,73,66,306 है, तो महिला मतदाताओं की संख्या 3,59,27,084 है. थर्ड जेंडर के 1590 वोटर हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट को देखते हुए इस बार 1,01,916 मतदान केंद्र बनाये गये. कुल 294 में अनुसूचित जाति के लिए 68 सीटें आरक्षित हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 16 सीटों को रिजर्व किया गया है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: तीसरे चरण में BJP के दो प्रत्याशी फिल्म स्टार, चुनावी मैदान में चलेगा जादू !

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें